Homeमनोरंजन ,
नोट बैन होने से खाली पड़े सिनेमा हॉल, नहीं मिल रहे हैं दर्शक!

500 और हजार के नोटों के बैन होने का असर फिल्मों के कारोबार पर भी साफ नजर आ रहा है। आज रिलीज हुई फरहान खान की फिल्म 'रॉक ऑन-2' का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन नोटों के बैन होने की वजह से लोग फिल्म नहीं देख पा रहे हैं। जो लोग कार्ड से बुकिंग कर रहे हैं, उनके लिए तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जो लोग 500 और हजार के नोट लेकर जा रहे हैं उन्हें वापस लौटना पड़ा रहा है।
दिल्ली के जी3एस सिनेमा हॉल में 'रॉक आन-2' का पहला शो देखने के लिए मुश्कल से 15 लोग पहुंचे, फिल्म देखने वाले भी वही लोग हैं जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक करवाए थे। कई लोग तो अपने 500 और हजार के नोट को खर्च करने के लिए थिएटर पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है।
नोएडा के सिटी सेंटर मॉल में मौजूद पीवीआर में भी नोटों के बैन होने का असर नजर आ रहा है। भले ही बैन नोटों पर है, लेकिन लोग कार्ड से भी पेमेंट करने से बच रहे हैं। कई लोगों ने पैसे कैश निकालकर घर में रखे थे तो बैंकों की भारी भीड़ की वजह से बदलवा नहीं पाए और थिएटर वाले ये पैसे ले नहीं रहे हैं ऐसे में लोग फिल्मों से भी दूरी बना रहे हैं।
पीवीआर के मैनेजर के मुताबिक हमें हेडक्वॉर्टर से साफ हिदायत दी गई है कि भले ही टिकट ना बिके, लेकिन किसी भी कस्टमर से 500 और हजार के नोट नहीं लिया जाए। ऐसे हालात में दोनों को ही घाटा झेलना पड़ रहा है। थिएटर मालिकों को 30 से 40 फीसदी तक घाटा झेलना पड़ा है।
फिल्मी नगरी मुंबई का भी कुछ ऐसा ही हाल है, वेब सिनेमा हो या पीवीआर हर जगह लोग कम दिख रहे हैं, जो लोग कार्ड से बुकिंग करा रहे हैं वहीं फिल्म देखने जा रहे हैं। आज 'रॉकऑन' के अलावा रोनित रॉय की फिल्म 'डोंगरी का राजा' भी रिलीज हुई है, लेकिन थिएटर खाली नजर आ रहे हैं।
वहीं एसआरएस सिनेमा के मैनेजर आश्विनी सिंह का कहना है कि जब से नोट की समस्या आई है तब से कैश से टिकट बुक करवाने वालों की संख्या में करीब 50 फीसदी की कमी आ गई है। हालांकि क्रेडिट कार्ड से टिकट बुक करवाने वाले कम नहीं हुए हैं। फिल्म इंडस्ट्री पर इस फैसले का असर है, क्योंकि लोग पहले खाने-पीने की चीजों पर ध्यान दे रहे हैं। कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा। एसआरएस के फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, गोरखपुर, लुधियाना, शिमला और बरेली सहित देश के 12 शहरों में 62 स्क्रीन हैं।
वहीं आज रिलीज होने जा रही दो फिल्मों ‘30 मिनट्स’ और ‘सांसें’ की रिलीज को टाल दिया गया है। ‘सांसें’ के निर्माता गौतम जैन कहते हैं कि मोदी जी के फैसले का सम्मान करते हुए एक निवेशक के तौर पर हमें लगा कि इस समय अपनी फिल्म को रिलीज करना सही नहीं होगा क्योंकि आम दर्शक इस सप्ताह नोट बदलवाने और जरूरी चीजों पर पैसे खर्चने में मसरूफ होंगे।

Share This News :