Homeखेल ,
राजकोट के 'राजा' बने लोकल बॉय पुजारा, एक ही पारी से बना डाले कई रिकॉर्ड

राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने शतक लगाकर अपने शहर को लोगों को देर से ही सही लेकिन दीवाली का एक बड़ा तोहफा दिया। ये सपना होता है किसी भी खिलाड़ी का कि वो अपने घरेलू मैदान पर कम से कम एक टेस्ट तो खेले ही। पुजारा के लिए ये सपना इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट खेलने से पूरा हुआ।

जब आउट हुए गौतम गंभीर...

वैसे, ऐसा बहुत कम होता है कि मेजबान टीम का विकेट गिरने पर स्थानीय दर्शकों को मायूसी कम खुशी ज्यादा होती है, लेकिन राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन गौतम गंभीर का विकेट गिरने के बाद देखने को मिला। चेतेश्वर पुजारा का बल्लेबाजी के लिए आना स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शकों के लिए ये लम्हा किसी सपने के हकीकत में तब्दील होने जैसा रहा।

चौके से दिखाया तेवर

पुजारा से बेहतर इस पिच को भला कितने लोग जानते होंगे। स्टुअर्ट ब्रॉड की तीसरी गेंद पर ही चौका लगाकर बैटिंग के लिए पुजारा ने अपने इरादे साफ कर दिए। सिर्फ 29 गेंदों पर तेजी से 5 चौके लगाते हुए 25 रन बनाने वाले पुजारा इस टेस्ट में टी20 की रफ्तार से बल्लेबाज़ी करते दिखे, लेकिन 33वें ओवर में क्रिस वोक्स की एक शॉर्ट पिच गेंद ने पुजारा को विचलित किया।

थोड़ी परेशानी जरूर, पर डिगे नहीं

इसके बाद अगली 16 गेंद पर पुजारा ने सिर्फ 1 रन बनाए। पुजारा को वोक्स ने 37वें ओवर में फिर से हेलमेट पर मारा लेकिन इसके बाद पुजारा ने खुद को संभाला और संभालते हुए रन बनाते चले गए। सावधानी ऐसी बरती की 99 रन के स्कोर के पहुंचने पर पूरा ओवर मेडन खेल डाला और उन्होंने शतक के लिए हर किसी को टीब्रेक के बाद के खेल का इंतजार करना पड़ा। उस वक्त वे एक रन दूर रह गए थे।

वाइफ और पिता ने किया चीयर

आखिरकरा, पुजारा के पिता, उनके बचपन के कोच, पत्नी और राजकोट के तमाम लोगों को उस लम्हें का जश्न मनाने का मौका मिल ही गया, जिसके बारे में पुजारा कभी सपने देखा करते थे। टेस्ट क्रिकेट में 9वां शतक, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा शतक और भारतीय जमीं पर 7वां शतक। ये सब राजकोट की पहली पारी के दौरान बने।

बनाया बड़ा रिकॉर्ड, विराट भी नहीं कर सके ये कारनामा

रुसी मोदी और एकनाथ सोल्कर के बाद पुजारा सिर्फ तीसरे ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपने घरेलू शहर के पहले टेस्ट मैच में ही सैंकड़ा जमाया। बहरहाल, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लंबी पारियां खलेन के लिए मशहूर पुजारा 124 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने।

ऐसा है रिकॉर्ड

कुछ महीने पहले तक जिस खिलाड़ी का प्लेइंग इलवेन में खेलना एकदम से पक्का नहीं था, उसने टेस्ट क्रिकेट पिछली 7 पारियों में से सिर्फ 2 मौके पर अर्धशतक बनाने का मौका खोया है। पिछली पारियों में उनके स्कोर 62, 78, 87, 4, 41, 101*, 126 रहे हैं।

विजय हजारे और अजहरुद्दीन हैं पीछे

आलम ये है कि भारतीय जमीं पर 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पुजारा का औसत सबसे बेहतर है। इस सूची में पुजारा ने विजय हज़ारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी अब तक पछाड़े रखा है। पुजारा का एवरेज 69.78, विजय हजार का 69.56 और मोहम्मद अजहरुद्दीन का 55.93 है। अपने शहर में शतकीय पारी खेलने के बाद पुजारा को अब राजकोट का राजा कहने वालों की एक लंबी लाइन लग चुकी है।

Share This News :