Homeअपना शहर ,
सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

ग्वालियर। à¤ªà¤¨à¤¿à¤¹à¤¾à¤° रोड पर रायपुर पुलिया के पास गुरुवार रात करीब 9 बजे अचानक आधा दर्जन से अधिक गायों का झुंड सामने आने के कारण टीयूवी गाड़ी खंती में उतरकर तीन गुलाट खा गई। गाड़ी में सवार 15 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 5 माह का बेटा और उसकी मां भी है। गाड़ी में सवार अन्य लोग घायल हो गए।

घायलों की पट्टी कराने के बाद परिवार के लोग शवों का बगैर पीएम कराए तीन एंबुलेंस से शवों को बलरामपुर(यूपी) व बापी (गुजरात) ले गए। रमजान व अब्दुल कलीम का परिवार रिश्तेदारों के साथ अजमेर शरीफ (राजस्थान)में जियारत कर बापी लौट रहे थे।

बापी (गुजरात) निवासी रमजान लेबर कॉन्ट्रेक्टर है। उसके बहनोई अब्दुल कलीम मूल रूप से बलरामपुर यूपी के रहने वाले हैं, लेकिन उनका मुंबई में कपड़ों का कारोबार है। बच्चों की छुट्टी होने पर अब्दुल परिवार सहित बापी पहुंच गए। जहां से ये लोग रमजान व अन्य रिश्तेदारों के साथ टीयूवी गाड़ी से मंगलवार की सुबह अजमेर शरीफ के लिए निकले। 7 सीटर टीयूवी में छोटे-बड़े मिलाकर कुल 15 लोग सवार थे। जिनमें 3 पुरुष, 5 महिलाएं व 7 बच्चे थे। 

अजमेर से बापी लौट रहे थे

गुरुवार सुबह अजमेर शरीफ दरगाह में हाजिरी लगाने के बाद इन लोगों का प्लान आगरा घूमने का बन गया। ये लोग दोपहर में आगरा पहुंचे। ताजमहल घूमने के बाद ये लोग शाम को आगरा से निकले। 

गायों का झुंड सामने आ गया

मुरैना-झांसी हाइवे से होते हुए विक्की फैक्ट्री से टर्न लेकर ये लोग शिवपुरी लिंक रोड पर आ गए। गाड़ी इमरान चला रहा था। सीआरपीएफ बैस कैंप के पास रायपुर पुलिया के पास इनकी गाड़ी के सामने आधा दर्जन से अधिक गायों का झुंड आ गया। गाड़ी की गति तेज होने के कारण चालक गाय देखकर हड़बड़ा गया और उसने गाड़ी को कच्चे में उतारने का प्रयास किया, लेकिन बेकाबू हुई गाड़ी खंती में उतरकर तीन गुलाटी खाकर खड़ी हो गई। उसके बाद गाड़ी में चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। लोगों ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। इसी बीच सूचना मिलते ही पनिहार थाना टीआई आलोक सिंह भदौरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। 

इनकी हुई मौत

गाड़ी में सवार सफीन पत्नी सलीम खान, उसका 5 माह का बेटा अजवान, जहरुनीसा पत्नी मुनब्बर खां, शबीना पत्नी जावेद की मौके पर ही मौत हो गई। ताहिर खान, सुल्तान खां, अब्दुल माहिर खान सहित गाड़ी में सवार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों व शवों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीन महिलाओं व 5 माह के बच्चे को मृत घोषित कर दिया। 

अब और कष्ट देना नहीं चाहते मृतकों को

मृतकों के परिजन अस्पताल में इस बात पर अड़ गए कि वह शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। उनका कहना था कि हादसे में महरूम अपने लोगों को और कष्ट देना नहीं चाहते हैं। टीआई आलोक भदौरिया ने बताया कि परिवार के लोगों को पीएम कराने व रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग पीएम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। 

दिल्ली से आए कॉल पर शहर के लोग मदद के लिए पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मदद के लिए अस्पताल पहुंच गए। इन लोगों ने अपना नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि दिल्ली से नजदीकी लोगों का कॉल आया था। बापी व मुंबई के परिवार का हाइवे पर एक्सीडेंट हो गया है। उनकी कुछ आर्थिक मदद कर दो। ये लोग मदद के लिए आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीन एंबुलेंस से शवों को बलरामपुर व बापी के लिए रवाना किया गया।

Share This News :