Homeदेश विदेश ,
टेक ऑफ करते समय यात्री विमान क्रैश, 104 लोग थे सवार

हवाना में शुक्रवार को एक यात्री विमान रनवे पर टेक ऑफ करते समय दुर्घटना का शिकार हो गया. इस विमान में 104 यात्री सवार थे. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, फिलहाल विमान में सवार यात्रियों की मौत की कोई जानकारी नहीं है.

क्यूबा की सरकारी टीवी ने जानकारी दी है कि यह विमान हवाना से क्यूबा के एक और शहर हूलगिन जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक यह बोइंग 737 विमान था. यह विमान सरकारी एयरलाइंस क्यूबाना का विमान था. यह विमान टेकऑफ करने के à¤¦à¥Œà¤°à¤¾à¤¨ ही à¤¦à¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾à¤—्रस्त हो गया.

यह à¤¦à¥à¤°à¥à¤˜à¤Ÿà¤¨à¤¾ à¤¦à¤•à¥à¤·à¤¿à¤£à¥€ हवाना के जोस मार्ती इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सैंटियागो डि लास वेगस नामक शहर के पास हुई.

 

समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक इस विमान को क्यूबा की सरकारी एयरलाइंस क्यूबाना ने किराए पर लिया था.

इस एयरलाइंस ने पिछले कुछ महीनों में अपने कई पुराने विमानों को सेवा से बाहर करने का फैसला किया है. इन विमानों को तकनीकी खामी बताकर सेवा से बाहर किया गया था.

Share This News :