Homeमनोरंजन ,
इनकी शादी शादी में आज, 45 लाख का कटेगा केक ,प्रिंयका चोपड़ा भी बनेंगी मेहमान

इंग्लैंड के प्रिंस हैरी अमेरिकी टीवी सीरीज 'सूट्स' की एक्ट्रेस मेगन मर्कल से आज (19 मई) को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. उनकी शादी विंडसर महल में स्थित सेंट जॉर्ज चर्च में होगी. सेंट जॉर्ज चर्च के हॉल में उनकी रिसेप्शन पार्टी होगी.

शादी में आने वाले मेहमानों से उन्हें तोहफे देने की बजाय चुनिंदा चैरिटी संगठनों की मदद करने को कहा गया है. मुंबई का मायना महिला फाउंडेशन उन सात संगठनों में शामिल है जिनका चयन इस शाही जोड़े ने किया है.मेगन के पिता इस शादी में शामिल नहीं होंगे. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मेगन के पिता ने बताया था कि, अभी कुछ दिनों पहले ही उन्हें एक दिल का दौरा पड़ा था, शादी के पहले उनके दिल की सर्जरी होनी है इसलिए वे 19 मई को शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. हालांकि मेगन की मां शादी की रस्में निभाने के लिए मेगन के साथ होंगी.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शादी में 32 मिलियन पाउंड रुपये खर्च होंगे और इसमें सिक्योरिटी और हनीमून का खर्च नहीं जुड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका वेडिंग केक करीब 45 लाख रुपये का है. केक बनाने के लिए लंदन की वॉयलेट बेकरी की पेस्ट्री शेफ क्लेयर टाक को चुना गया है. उन्हें लेमन और एल्डर फ्लॉवर फ्लेवर का केक तैयार करने को कहा गया है, जिसमें बटरक्रीम की फ्रॉस्टिंग होगी और ताजे स्प्रिंग फ्लॉवर्स से डेकोरेट किया जाएगा.

केक बनाने के लिए 200 नींबू, 500 अंडे, 20 किलोग्राम बटर, 20 किलो मैदा और 10 बॉटल एल्डर फ्लॉवर फ्लेवर का इस्तेमाल किया गया है. क्लेयर टाक की माने तो इसका फ्लेवर हैरी और मर्केल ने खुद चुना. क्योंकि वह कुछ ऐसा ही फ्लेवर चाहते थे जो इस सीजन का हो. इसी को देखते हुए वे ऐसा केक तैयार कर रही हैं. उनके वेन्यू पर 3 लाख 50 हजार पाउंड खर्च किया गया है.म्यूजिक पर 30 लाख पाउंड और वेडिंग रिंग पर 6 हजार पाउंड खर्च किया गया है.

केनिंग्सटन पैलेस के ट्विटर अकाउंट के हवाले से बताया गया कि इस भोज के लिए सीजनल डिशेज तैयार की जाएंगी. मैटेरियल स्थानीय फार्म से ही आएंगे. विंडसर एस्टेट के अलावा इंग्लैंड के गार्डन नाम से मशहूर कैंट से भी भोज के लिए सब्जियां और खाने की चीजें मंगवाई गई हैं. शेफ के मुताबिक जो भी चीजें बनेंगी वो फ्रेश सब्जियों से ही बनेंगी.

 

पेस्ट्री शेफ सेल्विन स्टोबी को डेजर्ट में एक खास विंडसर कासल ट्रीट चॉकलेट ट्रफल तैयार करने को कहा गया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि खाने का पूरा मेन्यू जोड़े ने ही तैयार किया है.

इतना ही मेगन की पसंदीदा वाइन 'Tignanello' भी मेन्यू में शामिल हो सकती. यह वाइन उन्हें इतनी पसंद है कि वे इसे पीने के लिए डिजर्ट को भी न कह सकती हैं.

मर्केल और प्रिंस की मुलाकात जुलाई 2016 में ब्लाइंट डेट में हुई थी. प्रिंस से पहली मुलाकात के बारे में कहा था- यह एक ब्लाइंड डेट थी. हम दोनों ड्रिंक के लिए मिले थे लेकिन जल्द ही आपस में घुल-मिल गए.

प्रिंयका चोपड़ा भी बनेंगी मेहमान

प्रियंका चोपड़ा और मेगन मर्केल बहुत अच्छी दोस्त हैं. उन्हें भी शादी में इनवाइट किया गया है. शादी में शामिल होने के लिए वो इंग्लैंड पहुंच गई हैं.

कौन हैं मेगन

मेगन मर्केल का जन्म 4 अगस्त, 1981 को लॉस एंजेलिस में हुआ था. जब मेगन छोटी थीं तब उनके माता-पिता डोरिया रागलैंड और थॉमस मर्केल एक दूसरे से अलग हो गए थे. मेगन की परवरिश उनकी मां ने की. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन  Northwestern University in Illinois से साल 2003 में पूरा किया. मेगन ने Trevor Engelson से  साल 2011 में जमैका के एक बीच में शादी की थी मगर दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया था.

Share This News :