Homeराज्यो से ,slider news,
येदियुरप्पा सरकार गिरी, विश्वास प्रस्ताव पर भाषण खत्म होते ही येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाला वादा निभा चुके बीएस येदियुरप्पा के सामने आज एक और अग्निपरीक्षा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद येदियुरप्पा को आज शाम 4 बजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुमत साबित करना है.  अगर वो ऐसा कर पाते हैं, तो उनकी कुर्सी बची रहेगी, अन्यथा सीएम बनने का मौका जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी को मिल सकता है.

Live Updates...

 

 

 

येदियुरप्पा ने कहा, ' जनता ने हमें 113 सीटें नहीं दी. अगर वह ऐसी करती तो राज्य में स्थिति बदल जाती, दूसरी तस्वीर होती. राज्य को ईमानदार नेताओं की जरुरत है. मेरे सामने आज अग्निपरीक्षा है. मैं फिर से जीत के आऊंगा. हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. राज्य के हर क्षेत्र में जाऊंगा और जीतकर आऊंगा. राज्य में जल्द चुनाव होगा.

येदियुरप्पा ने कहा, 'कर्नाटक के किसान आंसू बहा रहे हैं. करीब 3,700 किसानों ने खुदकुशी की. जब तक जिंदा रहूंगा किसानों के हित के लिए काम करता रहूंगा. मैं किसानों को बचाना चाहता हूं. हमने मौके पर जाकर किसानों की मदद की.' उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार से नाराज लोगों ने उनके खिलाफ वोट दिया. à¤—रीब किसानों को बेहतर जीवन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह जनसेवा के लिए जीवन को समर्पित करना चाहते हैं.

-दोपहर 3:45 बजे: à¤®à¥à¤–्यमंत्री येदियुरप्पा ने सदन में भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें सराहा. लोगों ने हमें बड़े प्यार से चुना है. मेरे पास 104 विधायक हैं. जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के खिलाफ गया है. दोनों का गठबंधन अवसरवादिता है. जनादेश के खिलाफ दोनों एक हो गए.

-दोपहर 3:40 बजे: à¤•à¤¾à¤‚ग्रेस के आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल के साथ-साथ बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी ने शपथ ग्रहण किया.

-दोपहर 3:35 बजे: à¤¸à¤¦à¤¨ की कार्यवाही शुरू. डीके शिवकुमार के साथ कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह भी सदन में पहुंचे. केंद्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार और सदानंद गौड़ा के साथ-साथ गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता सदन की दर्शकदीर्घा में बैठे हैं.

-दोपहर 3:30 बजे: à¤²à¤‚च के बाद सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले बेल बजाई गई. थोड़ी देर में शुरू होगी कार्यवाही.

-दोपहर 3:05 बजे: à¤®à¥à¤–्यमंत्री येदियुरप्पा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बात की. प्रकाश जावेड़कर और मुरलीधर राव से भी बात करेंगे. शाम 6 बजे जावेड़कर और राव पार्टी दफ्तर में मीडिया से रूबरू होंगे.

-दोपहर 3:00 बजे: à¤•à¤¾à¤‚ग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल विधानसभा पहुंचे. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत से फोन पर कर्नाटक के ताजा हालात की जानकारी हासिल की.

Share This News :