Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
क्षत्रिय समाज ने सलैया पमार में जनसंपर्क मंत्री का किया जोरदार स्वागत

दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र का सम्मान समारोह ग्राम सलैया पमार में क्षत्रिय समाज द्वारा किया गया। सम्मान समोरोह का आयोजन जनंसपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र के पेड न्यूज मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से उनके पक्ष में हुए निर्णय के उपरांत किया गया। इस दौरान 35 गांव की क्षत्रिय समाज ने जनसंपर्क मंत्री को साफा बाधकर एवं बड़ी माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापित तथा भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह बुंदेला व अन्य राजालोग उपस्थित रहे।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से आपने पगडी पहनाकर मुझे सम्मानित किया है मैं बहुत ही अभीभूत हूँ आपके सम्मान को कभी नहीं भूलूगा। आपने मुझे सम्मानित किया है, मैं भी आपके मान की रक्षा करने में कसर नही छोडूगा। उन्होंने कहा कि जब मैं दतिया में आया तो मुझे लगा कि 35 गांव क्षेत्र की बहुत ही उपेक्षा हुई है तो मैंने उसी समय निर्णय लिया कि इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नही छोडूगा और आज यह स्थिति है कि सबसे ज्यादा विकास कार्य 35 ग्राम क्षेत्रों में ही हुए हैं। आज पेयजल की समस्या पूर्णत समाप्त हो गई है ग्रामीणजन फिल्टर पानी से भैंसे नहला रहे हैं। उन्होंने समझाईश दी कि पानी अनमोल है इसे बर्वाद न करें। उन्होंने कहा कि मैं 35 गांव के हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना लाया हूँ। आगामी एक साल में 2600 करोड़ की योजना से हर खेत तक पाईप से पानी पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सूखा राहत, बीमा राहत, भावांतर भुगतान योजना, 2 हजार रूपये क्विंटल गेहूँ की खरीदी जैसी अनेक किसान कल्याण के कार्य मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रतापराजा बुंदेला,बृखभान सिंह पूर्व सरपंच भागौर, लक्ष्मण सिंह जिगना, भानूप्रताप बुंदेला, बृजेन्द्र सिंह परमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सहभोज में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सलैयापमार राजप्रताप सिंह परमार एवं ग्राम की क्षत्रिय समाज द्वारा किया गया। इस दौरानबलबीर सिंह चौहान, राघवेन्द्र सिंह चौहान, चंद्र सिंह चौहान, शिवप्रताप रावसाहव, मुन्नाराजा, शत्रुहन सिंह बुंदेला, टिंकूराजा, राघवेन्द्र सिंह बुंदेला, बडेराजा, शिवेन्द्र सिंह परमार, जसमंत सिंह परिहार, श्यामपाल सिंह, छत्रपाल सिंह परमार, पुष्पराज सिंह, साहब सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह के अलावा विपिन गोस्वामी, जीतू कमरिया, सतीश यादव, मुकेश यादव, प्रवीन पाठक, श्रीमती कुमकुम रावत, शकुंतला अहिरवार, नेहा रजक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजपाल सिंह परमार ने किया।

Share This News :