Homeप्रमुख खबरे,slider news,अपना मध्यप्रदेश,
गंजबासोदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा : शिवराज

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को देर शाम विदिशा जिले के गंजबासोदा में आम जनता से जन-संवाद करते हुए घोषणा की कि गंजबासोदा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जायेगा। श्री चौहान ने इस प्रोजेक्ट के कार्य तुरन्त शुरू करने के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने गणमान्य नागरिकों का आव्हान किया कि नगर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार निर्माण कार्य करवा सकती है लेकिन निर्मित अधोसंरचनाओं की देखभाल, सुरक्षा और साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्थानीय नागरिकों की होती है। मुख्यमंत्री ने गंजबासोदा में नगर भ्रमण किया और विकास कार्यो का जायजा लिया। आमजनों से मिले तथा उनकी समस्याएँ सुनी। उन्होंने विभिन्न स्थानीय सामाजिक संगठनों से भी मुलाकात की।

Share This News :