Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,slider news,
प्राणों का रक्त निचोड़ दूँगा लेकिन ग्वालियर विधानसभा को विकास में पिछड़ने नहीं दूँगा - पवैया

ग्वालियर : जनसंवाद यात्रा के तहत उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया ने शनिवार को
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्र.-15 में भ्रमण किया। उन्होंने विभिन्न नगरों में भ्रमण कर
विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के
लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। मंत्री पवैया ने कहा कि प्राणों का रक्त निचोड़
दूँगा लेकिन ग्वालियर विधानसभा को विकास में पिछड़ने नहीं दूँगा। चाहे कैसी भी स्थिति
हो विकास करना ही प्राथमिकता है। इस अवसर पर उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधिगण
एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
अमृत योजना के तहत पानी की टंकियों, पानी की सप्लाई के लिये पाइप लाईन
का निर्माण किया जा रहा है। उच्च शिक्षा मंत्री पवैया ने शनिवार को वार्ड क्र.-2 व
33 के लिये हीराभूमिया पर लगभग ढ़ाई करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली उच्च
स्तरीय पानी की टंकी का भूमिपूजन किया। इस टंकी के निर्माण के साथ क्षेत्रवासियों की
पानी की समस्या का निराकरण होगा। क्षेत्र में घरों तक पानी की सप्लाई कराने के लिए
9 हजार 542 लीटर पाइप लाईन का विस्तार किया जायेगा। मंत्री पवैया ने कहा
इसके तहत ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र क्र.-15 में सर्वाधिक 17 टंकियों का निर्माण किया
जा रहा है। कार्यक्रम में जलकार्य प्रभारी श्री गंगाराम बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में
मौजूद थे। इस अवसर पर वार्ड क्र.-2 के पार्षद शशि शर्मा, वार्ड क्र.-33 के पार्षद
चंदू सेन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share This News :