Homeवायरल न्यूज़,
राहु के प्रकोप से हैं परेशान? जानें- अचूक उपाय

राहु और केतु को नवग्रहों में छाया ग्रह कहा जाता है. सूर्य और चन्द्रमा के कटाव बिन्दुओं से इनका निर्माण होता है. सूर्य और चन्द्रमा पर ही जीवन आधारित है अतः इनके कटाव बिन्दु भी काफी महत्वपूर्ण हो जाते हैं. इनका प्रभाव अत्यन्त रहस्यमयी होता है और अक्सर समझ नहीं आता.

राहु पूरी तरह से नकारात्मक ग्रह होता है और नुकसान ही पहुंचाता है. ये छाया की तरह हर ग्रह के प्रभाव को कमजोर कर देता है. ये जीवन के जिस भाग पर असर डालता है उसमें विचित्र तरह की समस्या हो जाती है.

राहु किस तरह व्यक्ति के आहार-विहार पर असर डालता है?

- राहु व्यक्ति के अन्दर नकारात्मक ऊर्जा भर देता है.

- व्यक्ति की सोच, खान-पान आदि दूषित हो जाते हैं.

- ऐसे लोग फास्ट फूड, शीतल पेय और नशे के आदी हो जाते हैं.

- इनकी जीवनचर्या बिल्कुल अनिश्चित होती है.

इस असर को समाप्त करने के उपाय-

- नित्य प्रातः ब्रश करने के बाद तुलसी के पत्ते खाएं.

- स्नान के बाद सफेद चन्दन मस्तक, कंठ और नाभि पर लगाएं.

- भोजन हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुख करके करें.    

- ऐसे लोग आकस्मिक धन कमाने के चक्कर में रहते हैं.

- लॉटरी, शेयर बाजार और जुए-सट्टे में लग जाते हैं.

- इन्हे इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स, तकनीक और शराब आदि के व्यवसाय में भी देखा जाता है.

- काम कुछ भी हो पर इन्हे बार-बार उतार चढ़ाव और बदलाव का सामना करना पड़ता है.

Share This News :