Homeअपना शहर ,
गार्डन होम्स में 2 लाख लीटर क्षमता के सम्पबैल का शुभारंभ

ग्वालियर । वार्ड 60 में गार्डन होम्स काॅलोनी में प्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह ने विकास यात्रा के दौरान काॅलोनी के निवासियों से चर्चा की तथा काॅलोनी में पानी की समस्या के निदान हेतु नवनिर्मित 2 लाख लीटर की क्षमता वाले सम्पबैल का शुभारंभ किया। इसके साथ काॅलोनी के नवीन प्रवेश द्वार का फीता काटकर शुभारंभ किया।
विकास यात्रा के दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह ने बताया कि क्षेत्र में पानी व सीवर की समस्या के निराकरण के लिए अमृत योजना के तहत वृहद स्तर पर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। श्रीमती मायासिंह ने कहा कि ग्वालियर शहर की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए नगरीय विकास विभाग द्वारा 10 करोड रुपए उपलब्ध कराए गए हैं जिससे ककैटो पेहसारी से तिघरा में पानी लाया गया। इसी कारण शहर के लोगों को पानी उपलब्ध कराया जा पा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह ने नागरिकों से कहा कि पानी अमूल्य है, हमें पानी को सहेजना है तथा बारिश के पानी का संरक्षण करना है। इसके लिए सभी नागरिक वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाएं। इसके साथ ही काॅलोनी में एक गार्डन भी विकसित किया जाए, जिससे पानी का संरक्षण हो सके और काॅलोनी में हरियाली बडे। इस अवसर पर श्रीमती मायासिंह ने क्षेत्र के नागरिकों से चर्चा की तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं पार्षद धाकड ने कहा कि काॅलोनी में सडकों, नालियों के निर्माण के लिए पार्षद निधि से 15 लाख रुपए की राशि से विकास कार्य कराएंगे। वहीं वार्ड 60 स्थित बैंक काॅलोनी, मधुवन एन्क्लैव में विकास यात्रा के दौरान नागरिकों से चर्चा की तथा क्षेत्रीय नागरिकों की पूर्व की मांग अनुसार पेवर टाइल्स लगाने के कार्य का शुभारंभ किया। जिससे क्षेत्र में साफ सफाई रहेगी। विकास यात्रा के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष एवं एमआईसी सदस्य श्रीमती खुशबू गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद श्रीमती विनती शर्मा, पूर्व पार्षद मेहरबान सिंह कंसाना, गिर्राज कंसाना, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती धाकड, रहवासी संघ के अध्यक्ष आर के मोदी, राकेश गुप्ता, उपायुक्त नगर निगम देवेन्द्र सुन्दरियाल, ए पी एस भदौरिया, क्लस्टर अधिकारी सतेन्द्र यादव सहित बडी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

डोंगरपुर बस्ती में किया सीसी रोड का शुभारंभ
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती मायासिंह ने वार्ड 60 स्थित डोंगरपुर बस्ती में विकास यात्रा के दौरान नागरिकों से चर्चा की तथा डोंगरपुर बस्ती में नागरिकों की सुविधा के लिए 12 लाख 60 हजार रुपए की लागत से बनने वाल सीमेंन्ट कंक्रीट रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बीनू सक्सैना, पूर्व पार्षद बीएल धाकड सहित उपायुक्त देवेन्द्र सुन्दरियाल, एपीएस भदौरिया सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित थे।

Share This News :