Homeअपना मध्यप्रदेश,
थाने में मुर्गा बनाकर पीटा, 2 प्रधान आरक्षक सस्पेंड

अशोक नगर। à¤œà¤¿à¤²à¥‡ के मुंगावली थाने में शनिवार को पुलिस वालों ने एक फर्नीचर दुकानदार को मुर्गा बनाकर चलाया और लठ्ठ और बेल्ट से जमकर पीटा। साथ ही दुकानदार की मां, पत्नी और दोनों बच्चों को भी थाने में बैठाकर रखा। जब 20 हजार रुपए दिए तब पुलिस वालों ने उन्हें छोड़ा। रविवार को यह शिकायत मिलने के बाद एसपी ने एसडीओपी को जांच के आदेश देते हुए दो प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

रविवार को मुंगावली के काजी मोहल्ला निवासी अवधेश कुमार पिता छोटेलाल प्रजापति ने एसपी तिलक सिंह को बताया कि उसकी फर्नीचर बनाने की दुकान है। उसने एसपी से शिकायत की है कि उसका अपने बड़े भाई पप्पू प्रजापति और भाभी उमा प्रजापति से पहले से ही विवाद चल रहा है।

बड़ा भाई पप्पू शराब पीकर हंगामा कर रहा था, तभी भाभी उमा ने थाने में मेरे खिलाफ शिकायत कर दी। शनिवार सुबह 9:40 बजे पुलिस वाले फर्नीचर दुकान पर आए और उसे थाने ले गए। फर्नीचर दुकानदार अवधेश का आरोप है कि उसे दो प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक ने थाना परिसर में मुर्गा बनाकर इधर-उधर चलाया और लठ्ठ और बेल्टों से जमकर पीटा।

अवधेश का आरोप है कि उससे पुलिस वाले 20 हजार रुपए मांग रहे थे, नहीं दिए तो उसकी मां किरणबाई, पत्नी बबीता और दोनों बच्चों को भी थाने में बैठा लिया। जब 20 हजार रुपए दिए तब उन्हें छोड़ा। अवधेश ने एसपी को मारपीट से शरीर पर हुए निशान भी दिखाए। एसपी तिलक सिंह ने प्रधान आरक्षक देवेन्द्र चौहान और अनिल कुमार सस्पेंड कर मुंगावली के एसडीओपी अमर सिंह को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

ट्रेन से सुसाइड करने जा रहा था दुकानदार

पीड़ित दुकानदार की मां किरणबाई ने बताया कि उसके बेटे को पुलिस वालों ने जमानत पर छोड़ा। इसके बाद वह ट्रेन से कटने के लिए जा रहा था, तभी लोगों और एक वकील ने उसे समझाया, तब वह घर लौट आया ।

मामले की जांच के आदेश दिए हैं

इस मामले में दो प्रधान आरक्षक देवेन्द्र चौहान, अनिल कुमार को सस्पेंड कर दिया है। मुंगावली एसडीओपी को जांच सौंपी गई है। जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

 

तिलक सिंह, एसपी अशोक नगर

Share This News :