Homeखेल ,
दिल्ली डेयरडेविल्स से हारकर मुंबई इंडियंस IPL से बाहर

नई दिल्ली। à¤—त विजेता मुंबई इंडियंस रविवार को आईपीएल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स से 11 रनों से हारकर इस टी20 लीग से बाहर हो गया। दिल्ली ने रिषभ पंत की फिफ्टी (64) की मदद से 4 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में अमित मिश्रा (19/3) और संदीप लेमिचाने (36/3) की घातक गेंदबाजी के सामने मुंबई की पारी 19.3ओवरों में 163 रनों पर सिमट गई। । मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था और हार के साथ ही वह मात्र 12 अंक बनाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुके दिल्ली ने अपना अभियान 10 अंकों के साथ समाप्त किया।

टारगेट का पीछा करने उतरे मुंबई को पहले ही ओवर में पहला झटका जब 12 रन बनाने के बाद सूर्यकुमार पैवेलियन लौटे। वे संदीप लेमिचाने की गुगली पर विजय शंकर को कैच थमा बैठे। ईशान किशन मात्र 5 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद पर विजय शंकर को कैच दे बैठे। इविन लुईस जबर्दस्त बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मिश्रा ने उनकी पारी का अंत उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों स्टम्पिंग करवाते हुए किया। लुईस ने 31 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। लेमिचाने ने किरोन पोलार्ड का शिकार किया। लांग ऑन बाउंड्री पर पोलार्ड का कैच लपकने के बाद बाउंड्री के बाहर निकलने के पहले मैक्सवेल ने गेंद उछाल दी जिस पर बोल्ट ने कैच पूरा किया।

लेमिचाने ने इसी ओवर में कृणाल पांड्‍या को झिलवाया। रोहित 13 रन बनाकर हर्शल पटेल के शिकार बने। रोहित ने हवा में शॉट खेला और लांग ऑन पर मैक्सवेल ने कैच पकड़ने के बाद बाउंड्री के बाहर जाने से पहले उसे उछाला और ट्रेंट बोल्ट ने आसान कैच लपका। मैक्सवेल और बोल्ट की जोड़ी ने इस मैच में दूसरी बार इस तरह रिले कैच लपका। हार्दिक पांड्‍या 27 रन बनाकर मिश्रा की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी तेवटिया को कैच देकर पैवेलियन लौटे। बेन कटिंग ने 20 गेंदों में 37 रन बनाकर मुंबई की उम्मीदें जगाई, लेकिन हर्शल पटेल ने उन्हें आउट कर मुंबई की अंतिम उम्मीद को भी खत्म कर दिया। अमित मिश्रा ने 19 रनों पर 3 और लेमिचाने ने 36 रनों पर 3 विकेट लिए। अंत में हर्शल पटेल ने 28 रनों पर 3 विकेट लिए।

 

दिल्ली डेयरडेविल्स ने रविवार को आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली को पहला झटका तब लगा जब पृथ्वी शॉ (12) लापरवाहीपूर्वक रन आउट हुए। मुस्ताफिजुर की गेंद को मैक्सवेल ने बैकवर्ड पाइंट की तरफ खेला, जहां हार्दिक पांड्‍या ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर शॉ को रन आउट किया। शॉ ने क्रीज में लौटने की कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल (22) ने जसप्रीत बुमराह की गेंद को स्टंप्स पर खेल लिया। कप्तान श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर मयंक की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कृणाल पांड्‍या को कैच थमा बैठे। पंत ने मुस्ताफिजुर की गेंद पर एक रन लेकर फिफ्टी पूरी की। वे 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ‍फिफ्टी तक पहुंचे। 

 

पंत की पारी का अंत कृणाल पांड्‍या ने किया जब उनकी गेंद पर रिषभ ने लांग ऑन पर पोलार्ड को कैच थमाया। वे 44 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने विजय शंकर के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। विजय शंकर 43 और अभिषेक शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद रहे। विजय शंकर ने 30 गेंदों पर 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ये रन बनाए।

दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किए। दिल्ली ने आवेश खान की जगह लियाम प्लंकेट को शामिल किया। मुंबई ने मिचेल मैक्लेनाघन की जगह मुस्ताफिजुर रहमान को मौका दिया।

आईपीएल 2018 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच गई है। मगर बाकी बचे एक स्थान के लिए 3 टीमों के बीच टक्कर चल रही है। इसमें मुंबई इंडियंस भी है। मुंबई इंडियंस का रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स से मुकाबला है। मुंबई के लिए ये मैच एक तरफ से सेमीफाइनल है। अगर इसमें मुंबई चूकती है तो प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी। ऐसे में मुंबई को इस मुकाबले में जीत से कम कुछ भी नहीं चाहिए। मुंबई यह मैच जीतने की स्थिति में प्लेऑफ में जगह बना लेगी क्योंकि उसका नेट रनरेट अन्य दो दावेदारों से बहुत अच्छा है।

टीमें

मुंबई इंडियंस: à¤‡à¤µà¤¿à¤¨ लुईस, सूर्य़कुमार यादव, रोहित शर्मा( कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्‍या, कृणाल पांड्‍या, बेन कटिंग, किरोन पोलार्ड, मुस्ताफिजुर रहमान, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडे।

दिल्ली डेयरडेविल्स: à¤ªà¥ƒà¤¥à¥à¤µà¥€ शॉ, ग्लेन मैक्सवेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत, अभिषेक शर्मा, विजय शंकर, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, संदीप लेमिचाने, ट्रेंट बोल्ट, हर्शल पटेल।

Share This News :