Homeदेश विदेश ,
IPL सट्टे में हुआ कंगाल तो फर्जी अधिकारी बन करने लगा उगाही

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को कभी ED और कभी सेल्स टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर पैसे उगाही के लिए धमकाता रहता था. उसने दिल्ली की एक डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के मालिकों और अधिकारियों को फोन कर डेढ़ करोड़ रुपये मांग डाले.

पुलिस ने बताया कि खुद को असली अधिकारी साबित करने के लिए उसने बाकायदा इनफोर्समेंट एजेंसी का भारत सरकार लिखा हुआ एक फर्जी लेटर भी कंपनी के दफ्तर पर पोस्ट किया. इतना ही नहीं उसने एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से इंटरनेशनल कॉल किए, ताकि उसकी पहचान उजागर न हो सके.

पुलिस के मुताबिक, वह डिस्ट्रिब्यूटर को सेल्स टैक्स की रेड का डर दिखाकर उससे पैसे उगाहने के चक्कर में था. लेकिन जब यह धोखेबाज शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा तो उसकी असली कहानी सामने आई.

पुलिस ने बताया कि दरअसल गिरफ्तार हुआ शख्स IPL के मैचों में सट्टा लगाकर अपने सारी संपत्ति गंवा चुका है और कंगाल हो चुका है. IPL में सट्टा लगाने के लिए उसने ढेरों कर्ज भी ले लिए. अब उसी कर्ज को उतारने के लिए उसने फर्जी अधिकारी बन उगाही का अवैध रास्ता अपनाया.

Share This News :