Homeअपना शहर ,slider news,
कलेक्टर शिल्पा गुप्ता के सामने होंगी कई नई चुनौतियां

गुना -शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में सिंधिया राज परिवार का दवदबा रहता है .इस इलाके से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं और उनकी बुआ जी यशोधरा राजे सिंधिया बीजेपी सरकार में केबिनेट मंत्री हैं .दोनों के बीच कार्यों के श्रेय को लेकर शीत युद्ध छिड़ा रहता है ,चुनावी वर्ष है ऐसे में प्रशासन खासकर कलेक्टर पर तमाम जिम्मेदारियां होती हैं और चुनौतियां भी कम नहीं रहेंगी .यशोधरा राजे सिंधिया तेज तर्रार मंत्री हैं .उन्हें कम में डीलपोल बर्दाश्त नहीं है .कलेक्टर के सामने बड़ी चुनौती होगी बुआ -भतीजे के बीच बेलेंस रखना .महाराज के प्रति लोगों की बड़ी आस्था है , इसे भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है .नई कलेक्टर को कई जिलों में काम करने का अनुभब है ,मगर शिवपुरी जिला अलग है .इसका राजनितिक बजूद भी अलग है ,इसलिए यहां चुनोतिया जय्दा होंगी .यहां बतादें किनवागत कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने à¤—त दिवस  जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर तरूण राठी से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी à¤•à¤¾ à¤ªà¤¦à¤­à¤¾à¤° ग्रहण किया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, अपर कलेक्टर श्री अनुज रोहतगी सहित डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे। à¤¨à¤µà¤¾à¤—त कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने इस दौरान कलेक्टर  à¤¤à¤°à¥‚ण राठी से चर्चा कर जिले के संबंध में जानकारी ली। उल्लेखनीय है कि नवागत कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2008 बेच की अधिकारी है। पूर्व में मुरैना एवं खण्डवा जिले में कलेक्टर और खरगौन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में अपनी सेवाए दे चुकी है।

Share This News :