Homeअपना शहर ,
ग्वालियर के बाबू - बिल्लू भी बंटी -बबली से कम नहीं

अपने पारख जी के बाड़े के बाबू और बिल्लू पिता-पुत्र दोनों मिलकर बाजार का हुंडी, साख पत्र व अन्य लेख पत्रों पर लिये गये 40 करोड़ रूपये से भी अधिक कर्जा पचा गये हैं। अब दोनों कर्जा देने वालों को ठेंगा दिखा रहे है। पुत्र ने तो बाकायदा पिता से संबंध अलग होने की विज्ञप्ति छपवा ली है। जबकि दोनों एक ही थाली के चटटे बटटे हैं। à¤¬à¤¿à¤²à¥à¤²à¥‚ ने बाप से अलग होने का दिखावा कर मधुवन एन्कलेव में अपने समधी के पास 3 मंजिला मकान ले लिया है और 1 करोड़ कार तो उसमे साज सज्जा का काम ही करवा लिया हैं। वहीं बाबू की अपने बाजार के कर्जें को देने की नीयत नहीं है इसीलिये वह वकीलों को तो पूरा पैसा दे रहा है। उसने अपना अजीत मार्केट का मकान बेचकर कहीं शिफ्ट होने की प्लानिंग कर ली है। मकान की कीमत यह 7.50 करोड़ मांग रहे है, जबकि खरीददार ने 7 करोड़ लगाया है।बाजार में दीवाला निकलने का दिखावा करने वाले बाबू के ठाठ भी निराले है, उसने अभी भी दो महंगी गाड़ी ब्रीजा और इनोवा मेंटेन कर रखी है। लेकिन बाजार का पैसा देने की नीयत नहीं हैं। बाप-बेटे की लड़ाई का दिखावा करने वाले बाबू-बिल्लू आपस में मिले हुये हैं। बीते दिवस वह अपने पुत्र बिल्लू के पास दिनभर मधुवन एन्कलेव में रहे। इससे साफ है कि दोनों नियमित मिलते है, लेकिन बाजार में अबोला व संबंध खत्म होने का दिखावा कर रहे है। 

Share This News :