Homeअपना शहर ,
एपी एक्सप्रेस : तीन माह से यात्री कर रहे थे चूहों की शिकायत, हो गया हादसा

ग्वालियर। à¤à¤ªà¥€ एसी एक्सप्रेस के दो कोच बीते रोज बिरला नगर स्टेशन पर जलकर खाक हो गए। रेलवे की जांच रिपोर्ट आने में फिलहाल समय लगेगा, लेकिन पड़ताल में पता चला है कि एपी एसी एक्सप्रेस में पिछले तीन माह से चूहे परेशानी बने हुए थे। यात्री रेल मंत्री को ट्वीट कर इसकी शिकायत भी दर्ज करा चुके थे, इसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई थी।

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि रेलवे की यही लापरवाही इस बड़े हादसे का सबब बनी है। मुख्य संरक्षा अधिकारी का शॉर्ट सर्किट की आशंका जताना भी इसी तरफ इशारा कर रहा है।

रेलवे के लिए चूहे हमेशा से ही बड़ी समस्या रहे हैं, जिसको लेकर यात्री आमतौर पर शिकायत भी करते रहते हैं, लेकिन एपी एसी एक्सप्रेस में चूहों की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेना रेलवे को काफी भारी पड़ गया है।

ग्वालियर के उप स्टेशन बिरला नगर पर एपी एसी एक्सप्रेस के दो कोच आग में जलकर खाक होने की घटना की रेलवे अपने स्तर पर जांच कर रहा है। नईदुनिया ने जब इस हादसे की पड़ताल शुरू की तो कुछ चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। जिससे हादसे में रेलवे अधिकारियों की लापरवाही भी साफ दिखती है।

पड़ताल में पता चला कि एपी एसी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22416 में मार्च से मई के बीच चूहों को लेकर लगातार शिकायत की जा रही थी। यात्रियों ने रेल मंत्री को भी ट्वीट किया था, इसके बाद भी समस्या को हल करने में गंभीरता नहीं दिखाई गई। ऐसे में संभव है कि यही लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन गई।

Share This News :