Homeराज्यो से ,
सूचना आयुक्त बनने के लिए 117 आवेदन, फिर मांगे नाम

भोपाल। à¤°à¤¾à¤œà¥à¤¯ सूचना आयोग में सरकार जल्द ही सूचना आयुक्तों की नियुक्ति करेगी। इसके लिए एक बार फिर सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। 117 आवेदन होने के बावजूद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक बार फिर नाम मांगे हैं। आवेदन 6 जून तक किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि एक सेवानिवृत्त होने वाले आईएएस अफसर को सूचना आयुक्त बनने का मौका मिल सकता है।

सूत्रों के मुताबिक करीब डेढ़ साल पहले जब राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त सहित चार सूचना आयुक्त थे, तब सामान्य प्रशासन विभाग ने नई नियुक्तियों के लिए आवेदन बुलाए थे। एक जनवरी 2017 तक 117 सेवानिवृत्त न्यायाधीश, अखिल भारतीय सेवाओं के अफसर, पत्रकार सहित अन्य लोगों ने आवेदन किए थे।

इन पर विचार कर अंतिम निर्णय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 11 सितंबर 2017 को बैठक भी हुई थी पर कोई निर्णय नहीं हो सका। इस दौरान सूचना आयुक्त हीरालाल त्रिवेदी भी सेवानिवृत्त हो गए। अब आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त केडी खान सहित दो सूचना आयुक्त हैं। कम सूचना आयुक्त होने की वजह से आयोग का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। काफी अपीलें लंबित बताई जा रही हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि छह जून तक जो आवेदन प्राप्त होंगे, उन्हें समिति के सामने विचार के लिए रखा जाएगा। उधर, सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अजय दुबे का कहना है कि समिति के सामने आवेदनों की छानबीन करने के बाद नाम रखने चाहिए। केरल हाईकोर्ट इसको लेकर फैसला भी दे चुका है। इसकी मांग उठाई जाएगी।

Share This News :