Homeराज्यो से ,
प्रेमी संग मिलकर पिता की तिजोरी से उड़ाई लाखों की रकम, गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्यार में पागल एक लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में रखी लाखों की रकम पर हाथ साफ़ कर दिया. पुलिस ने 3 दिन में ही प्रेमी और प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान प्रेमिका ने सारा दोष अपने प्रेमी के सिर मढ़ दिया. पुलिस ने उनके पास से साढ़े 4 लाख रुपये बरामद किए हैं.

घटना बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र की है. वहां रहने वाले शिवकुमार दुबे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि किसी अनजान शख्स ने उनके  घर से सात लाख à¤°à¥à¤ªà¤¯à¥‡ की नगदी गायब कर दी. पुलिस ने 20 मई को थाने में चोरी की शिकायत दर्ज की. दुबे पुलिस को बताया कि 19 मई की शाम या रात में रकम गायब हुई है. क्योंकि उसने उसी दिन सुबह तिजोरी में रकम रखी थी.

जायजा लेने पुलिस टीम शिवकुमार दुबे के घर पहुंची. घर के सभी सदस्यों से बातचीत की. घर के नौकर से लेकर पड़ोसियों तक पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान दुबे की बेटी माया हर एक सवाल का जवाब बड़ी चालाकी से दे रही थी. उसने कई ऐसी जानकारी पुलिस को दी, जिससे संदेह हो रहा था कि वो काल्पनिक तथ्य जाहिर कर पुलिस की जांच को भटकाने की कोशिश कर रही है.

हालांकि पुलिस को इस बात का अंदेशा हो चुका था कि घर के किसी सदस्य ने ही इस रकम पर हाथ साफ़ किया है. पुलिस ने ख़ुफ़िया तंत्र को सक्रिय किया तो पता चला कि दो तीन दिन से माया खूब मौज मस्ती कर रही है. उसे घर में हुई चोरी का कोई मलाल ही नहीं है.

इस बीच पुलिस को जानकारी लगी कि माया का प्रेमी प्रकाश नामक शख्स भी दो तीन दिनों से हजारों रुपये अपनी शान शौकत में उड़ा रहा है. पुलिस ने दोनों से दोबारा पूछताछ की. पुलिस उन दुकानों में भी जा पहुंची, जहां से माया और प्रकाश ने कपड़ों और दूसरे सामान की जमकर ख़रीददारी की थी.

कई सबूतों और तथ्यों को जोड़ने के बाद पुलिस का शक, यकीन में बदल गया. पुलिस ने मान लिया कि युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर की तिजोरी में ही सेंध लगाई है. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ की गई तो सारा राज खुल गया.

 

दरअसल, माया ने अपने पिता को तिजोरी में लाखों की रकम रखते देख लिया था. उसने यह बात अपने प्रेमी प्रकाश को बताई. दोनों ने रकम पर हाथ साफ़ करने का फैसला कर लिया. मौका पाते ही माया ने तिजोरी की चाबी अपने कब्जे में ली और पलक झपकते ही à¤¤à¤¿à¤œà¥‹à¤°à¥€ से रकम  à¤¨à¤¿à¤•à¤¾à¤² ली. फिर दोनों ने एक रेस्टारेंट में दावत उड़ाई और रकम को आपस में बांट लिया.

5 लाख रुपये प्रकाश ने रखे और दो लाख की रकम माया ने. पुलिस ने माया के कब्जे से एक लाख अस्सी हजार रुपये और प्रकाश के पास से 2 लाख 65 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. दोनों के पास से कुल 4 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. बाकी रकम दोनों ने मौज मस्ती और खरीददारी में उड़ा दी.

चोरी की इस घटना की असलियत सामने आने के बाद पीड़ित परिवार सकते में है. हालांकि परिजनों ने माया को सबक सिखाने के लिए FIR वापस नहीं ली है. बल्कि पुलिस से कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

Share This News :