Homeराज्यो से ,
राहुल का PM मोदी को 'विराट' चैलेंज- पेट्रोल-डीजल के दाम घटाकर दिखाइए वर्ना...

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली द्वारा दिया फिटनेस चैलेंज तो पीएम मोदी ने एक्‍सेप्‍ट कर लिया है. लेकिन इसके बाद राहुल गांधी ने जो नया चैलेंज रख दिया है वह मुश्किलें बढ़ा सकता है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक चैलेंज दिया है. राहुल ने पीएम को पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को कहा है.राहुल ने ट्वीट किया कि, 'डियर पीएम, यह देख कर खुशी हुई कि आप ने विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया. यहां मेरी ओर से भी एक चैलेंज है. आप तेल की कीमतों को कम करें, नहीं तो कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन करेगी और आपको ऐसा करने को मजबूर करेगी. मैं आपके जवाब का इंतजार कर रहा हूं.' à¤°à¤¾à¤¹à¥à¤² से पहले तेजस्‍वी यादव ने भी पीएम मोदी को चैलेंज किया. तेजस्‍वी ने ट्वीट किया कि, 'जब हमारे पास विराट कोहली से फिटनेस चैलेंज स्वीकार करने के अलावा कुछ नहीं है. ऐसे में मैं भी आपको (पीएम मोदी) चैलेंज करता हूं कि, नौजवानों को रोजगार दें, किसानों को राहत, दलितों और अल्‍पसंख्‍यकों के खिलाफ हिंसा न हो इसका वादा करें. क्‍या आप मेरा चैलेंज स्‍वीकार कर रहें हैं?'बता दें, विराट कोहली ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया था. इसके बाद उन्‍होंने एक वीडियो ट्वीट किया था. वीडियो के कैप्शन में विराट ने लिखा- मैंने राज्यवर्धन सर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया है और अब मैं अपनी पत्नी अनुष्का, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और धोनी भाई को चैलेंज करना चाहूंगा.

Share This News :