Homeराज्यो से ,
MP में मेडिकल की पीजी काउंसलिंग की तिथि 31 मई तक बढ़ी

नई दिल्ली। à¤®à¤§à¥à¤¯ प्रदेश में डेंटल और मेडिकल के पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश की काउंसलिंग की तारीख सुप्रीम कोर्ट ने 31 मई तक बढ़ा दी है। अब प्रदेश में 31 मई तक प्राइवेट डेंटल और मेडिकल कॉलेज अपनी रिक्त सीटों पर विद्यार्थियों का प्रवेश ले सकेंगे।

न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर व न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा की पीठ ने एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट डेंटल एंड मेडिकल कॉलेज की अर्जी पर सुनवाई करते हुए पीजी कोर्स में एडमीशन की काउंसलिंग की तारीख बढ़ाने का आदेश दिया है। हालांकि, कोर्ट ने साफ किया है कि इसके बाद किसी भी पक्ष की तारीख बढ़ाने की मांग पर विचार नहीं होगा।

मालूम हो कि राज्य में 19 मई को मेडिकल के पीजी कोर्स में प्रवेश की काउंसलिंग खत्म हो गई थी। पीठ ने काउंसलिंग की तारीख 31 मई तक बढ़ाने का आदेश देते हुए कहा कि 24 घंटे के भीतर मध्य प्रदेश डायरेक्टर मेडिकल एजूकेशन की वेबसाइट पर नीट पास करने वाले योग्य विद्यार्थियों की मेरिट की वेटिंग लिस्ट डाली जाएगी और प्राइवेट कॉलेज इसी लिस्ट से रिक्त सीटों पर छात्रों को प्रवेश देंगे।

पीठ ने कहा कि विशेष परिस्थितियों को देखते हुए काउंसलिंग की तिथि 31 मई तक बढ़ाई जा रही है। इससे पहले एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट डेन्टल एंड मेडिकल कॉलेज की वकील प्रगति नीखरा ने काउंसलिंग की तिथि बढ़ाने का अनुरोध करते हुए कहा कि मॉपअप राउंड की काउंसलिंग के बाद भी 77 सीटें खाली रह गई हैं।

इन सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तारीख बढ़ाई जानी चाहिए। सीटें खाली रहना किसी के भी हित में नहीं है। पीठ ने राज्य सरकार और एमसीआइ का नजरिया जानने के बाद काउंसलिंग की तारीख बढ़ा दी।

Share This News :