Homeमनोरंजन ,
बड़े नोट बंद: सरकार के फैसले को आमिर का समर्थन, बोले- फिल्म का नुकसान तो छोटी बात

आमिर खान ने कहा है कि 500 और 1000 के नोट बंद होने के असर को शॉर्ट टर्म में नहीं देखना चाहिए। एक्टर से जब यह पूछा गया कि इससे क्या आपकी आने वाली फिल्म ‘दंगल’ को नुकसान नहीं होगा? आमिर ने कहा- हमको जो देश के लिए करना है। वह हमको करना चाहिए। फिर उसमें मेरी फिल्म हो... नुकसान हो... वह छोटी बात है। बता देंं कि इससे पहले अरशद वारसी ने मोदी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था- मोदी जी, आप कुर्सी पर बैठकर मजा लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को पायदान की तरह इस्तेमाल न करें। आमिर ने क्या और कहा...

- आमिर खान ने एक प्रोग्राम में 500 और 1000 के नोट बंद करने के मुद्दे पर कहा- "ये जो इश्यू हैं। ये देश के लिए क्या सही हैं, वो ज्यादा अहम हैं। शॉर्ट टर्म असर को हमें इतना नहीं देखना चाहिए।"
- "हमको जो देश के लिए करना है। वह हमको करना चाहिए। फिर उसमें मेरी फिल्म हो... नुकसान हो... वह छोटी बात है।"

अरशद ने उठाए थे सवाल
- अरशद वारसी ने शुक्रवार को 7 ट्वीट कर मोदी सरकार से सवाल किए थे।
- उन्होंने कहा था- "ब्लैक मनी की मौत की वजह से मैं अचानक अमीर महसूस कर रहा हूं।"
- एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- "ईओडब्ल्यू (इकॉनोमिक ऑफेंसेस विंग) ने मेरे टैक्स से जमा किए गए मेहनत के पैसों को मेरे बैंक अकाउंट से निकाल लिया। मैं इस बारे में कुछ नहीं कर पाया।"
- उन्होंने फिर टवीट किया और लिखा- "मोदीजी अगर आप सच में देश में कुछ पॉजिटिव बदलाव लाना चाहते हैं, तो एकतरफा कानून को बदलें। क्या मुझे टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई मेरी व्हाइट मनी वापस मिल सकती है?"
- उन्होंने एक और ट्वीट कर कहा- "एक बेईमान कंपनी को सरकार देश में कारोबार करने की इजाजत दे देती है। वहीं, टैक्स भरने वाले आम लोगों को इसका हर्जाना भुगतना पड़ता है। आखिर न्याय कहां है?"
- "अगर मैं गलत हूं, तो हर क्रिमिनल लॉयर को टैक्स चुकाने के बाद कमाई गई रकम ईओडब्ल्यू को देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें वे पैसे क्रिमिनल से मिले हैं।"
- "मोदी जी आप कुर्सी पर बैठकर मजा लें, लेकिन ईमानदारी से टैक्स भरने वालों को पायदान की तरह इस्तेमाल न करें।"
- "सर, आपने ब्लैक मनी को कम करने में असरदार ढंग से काम किया है। कृपया पुराने हो चुके कानून को बदलें और टैक्स देने वालों की तादाद बढ़ाएं।"

अरशद का बयान और TWITTER पर लोगों के रिएक्शन...
@icalvinhobbes (Calvin Hobbes)
- आज 'सर्किट' 'शॉर्ट सर्किट' हो गया है।
@Being_Humor (Maithun)
-यदि आपने ईमानदारी से टैक्स दिया है तो आपको पायदान में बैठने जैसा महसूस नहीं होगा।

Share This News :