Homeराज्यो से ,
गीता का स्वयंवर जून के पहले सप्ताह में

इंदौर। à¤ªà¤¾à¤•à¤¿à¤¸à¥à¤¤à¤¾à¤¨ की मूक बधिर गीता द्वारा चयनित बायोडाटा वाले लड़कों को बधाई के साथ सूचना दी जा रही है। अब लड़कों को मुलाकात के लिए बुलाया जाएगा। प्रत्येक युवक से गीता की दस मिनट मुलाकात करवाई जाएगी। इसके बाद गीता द्वारा अपना जीवनसाथी तय किया जाएगा। हालांकि इसमें विदेशमंत्री की सहमति के बाद ही बात 'पक्की" होगी।

मूक बधिर गीता ने बुधवार को 26 में से 15 युवकों का विवाह के लिए चयन किया था। चयनित युवकों को गुरुवार को फोन व मैसेज द्वारा सूचना दी गई कि गीता ने आपको पसंद किया है। मुलाकात की तारीख अभी तय नहीं हुई है। संभवत: जून के पहले हफ्ते में कार्यक्रम बन सकता है।

सूत्रों के मुताबिक स्वयंवर की तरह गीता प्रत्येक युवक से मिलेगी। मुलाकात इंदौर में ही करवाई जाएगी। जो उम्मीदवार उसे सबसे ज्यादा बेहतर लगेगा उसे वह अपनी पसंद के रूप में बताएगी।

गीता की पसंद को विदेश मंत्री द्वारा मुहर लगाई जाएगी। इसके बाद बात आगे बढ़ेगी। गौरतलब है कि देशभर से गीता से विवाह के लिए युवाओं के प्रस्ताव आए हैं। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरांचल, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, उड़ीसा सहित कई राज्यों के युवकों के प्रस्ताव शामिल हैं। इनमें मूक बधिर के साथ सामान्य युवक भी शामिल हैं।

Share This News :