Homeराज्यो से ,
भिंड :62 लाख की स्मैक के साथ मर्चेंट नेवी का भगोड़ा सहित चार पकड़ाए

भिंड। à¤®à¥Œ थाने की पुलिस ने मर्चेंट नेवी से भगोड़ा सहित चार आरोपित दबोचे हैं। आरोपित स्मैक के सप्लायर हैं। चारों के पास से पुलिस ने 571 ग्राम स्मैक बरामद की है। एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने जब्त की गई स्मैक की इंटरनेशनल बाजार में कीमत 62 लाख रुपए बताई है।

पुलिस की गिरफ्त में आए चार आरोपितों में एक उत्तरप्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है, जबकि तीन आरोपित जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने चारों पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पूछताछ में जिले में नशे के कारोबार से जुड़े और लोगों के नामों का खुलासा हो सकता है।

ऐसे पकड़ में आए स्मैक के कारोबारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने बताया 24 मई को मौ थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो लोग स्मैक की खेप लेकर जाने वाले हैं।

मुखबिर के बताए मुताबिक घेराबंदी कर मौ पुलिस और एएसआई सत्यवीर सिंह की टीम ने झांकरी-गोहद रोड से चम्हेड़ी गेट के पास से बाइक क्रमांक एमपी 30 एमबी 4706 को रोका। बाइक पर सवार दोनों युवकों में एक ने अपना नाम देशराज सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह भदौरिया निवासी कनावर थाना ऊमरी हाल सुभाष नगर भिंड बताया और दूसरे ने अपना नाम अमर सिंह पुत्र सोनेराम गुर्जर निवासी वार्ड 8 गोहद बताया।

तलाशी में देशराज से 50 ग्राम व अमर सिंह से 21 ग्राम स्मैक जब्त हुई। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मौ रोड से अमायन मोड़ के पास बस से उतरे मो. नाजिम अली पुत्र सफअत अली निवसी टिसुआ थाना फतेहगंज बरेली उत्तरप्रदेश और हमीद खान पुत्र बब्बू खान निवासी वार्ड 7 मिहोना को पकड़ा है।

नाजिम के पास से पुलिस ने 400 ग्राम स्मैक और हमीद खान के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक जब्त की है। आरोपितों से जब्त स्मैक की कीमत 62 लाख रुपए है। आरोपितों में देशराज मर्चेंट नेवी से भगोड़ा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी गुरकरन सिंह और गोहद एसडीओपी उपेंद्र कुमार दीक्षित मौजूद रहे। 

आरोपित का पिता राजस्थान में पकड़ाया

एसपी अल्वारेस का कहना है मर्चेंट नेवी से भगोड़े देशराज के पिता नरेंद्र सिंह भदौरिया पूर्व में राजस्थान प्रदेश में नशे की बड़ी खेप के साथ पकड़े जा चुके हैं। एसपी का कहना है कि वह आरोपितों का रिकॉर्ड चेक करवा रहे हैं। साथ ही इन्हें पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड पर लेंगे। इससे जिले में नशे के कारोबार से जुड़े और लोगों तक पुलिस पहुंचेगी। 

कोतवाली में देशराज की गुमशुदगी दर्ज

गुरुवार को मौ पुलिस ने देशराज भदौरिया को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं गुरुवार को ही देशराज के बड़े भाई दशरथ सिंह भदौरिया ने शहर कोतवाली में गुमशदुगी दर्ज कराई है कि देशराज कहीं गायब है। एसपी का कहना है कि दशरथ ने पुलिस को गुमराह कर गुमशुदगी दर्ज कराई है।

 

 

 

Share This News :