Homeअपना शहर ,
एमपी : गड़ा धन निकालने के लिए लाए थे दुर्लभ कछुआ, 5 गिरफ्तार

सिवनी । à¤µà¤¨ विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण वन माफियाओं में शिकारियों और अवैध लकड़ियों के कारोबार में इजाफा हुआ है। भोपाल से निकली एक कार एमपी 04 पीए 8789 गाड़ी में अति दुर्लभ प्रजाति के कछुए के होने की जानकारी पुलिस को मिली। इस पर एक टीम बनाकर इन पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया। इनके पास से दुर्लभ कछुआ भी बरामद किया गया है। ये लोग गड़ा धन निकालने के साथ ही अन्य तांत्रिक क्रियाओं के लिए इस कछुए को लाए थे।

लगातार मुखबिर द्वारा कार की सूचना पुलिस के पास पहुंचती रही। इस दौरान सिवनी मालवा के बाइपास पर कार हरदा की ओर जा रही थी, इस पर रात में सादी वर्दी में पहुंची फॉरेस्ट पुलिस की टीम ने गाड़ी रोककर चेकिंग की तो उसमें अति दुर्लभ प्रजाति का 15 से 20 किलो का कछुआ मिला। बताया जा रहा है कि इस कछुए की अंतरराष्ट्रीय बाजार मंे कीमत लाखों रुपए में है।

पकड़े गए पांच आरोपियों के नाम दिनेश पिता जलाल सिंह (22) बोरखेड़ी जिला देवास, मयंक पिता हीरालाल ठाकुर (42) निवासी मीनाक्षी गेट होशंगाबाद, कृष्ण गोपाल शर्मा पिता बंशीलाल (57) ओम नगर बागसेवनिया भोपाल, माखनलाल रामभरोसे राठौर (23) बागसेवनिया भोपाल, भूपेंद्र सिंह विनोद सिंह चौहान (35) एमपी नगर जोन टू भोपाल से कछुए की जब्ती कर पूछताछ की गई तो उन्होंने इसे सट्टे सहित गड़े धन के अलावा तांत्रिक विद्या में उपयोग करने की बात कही।

Share This News :