Homeराज्यो से ,
BJP-कांग्रेस की फिर होगी अग्निपरीक्षा, 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कल

नई दिल्लीः भाजपा, कांग्रेस समेत विपक्ष  2019 के आम चुनाव में सत्ता हासिल करने के लिए संघर्षरत्त है, इसी बीच 2018 के 10 राज्यों में 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। यह इस बात का संकेत देंगे कि जनता का मूड भाजपा की तरफ है या कांग्रेस समेत विपक्ष की ओर। लोकसभा की जिन सीटों पर सोमवार को चुनाव होना हैं वो- उत्तर प्रदेश की कैराना, महाराष्ट्र की पालघर (सुरक्षित) और भंडारा-गोंदिया, नागालैंड की एक सदस्यीय लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे।

वहीं विधानसभा की- नूरपुर (उत्तर प्रदेश), शाहकोट (पंजाब), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगनूर (केरल), पालूस कडेगांव (महाराष्ट्र), अंपाती (मेघालय), थराली (उत्तराखंड), महेशतला (पश्चिम बंगाल),कर्नाटक की जयनगर और राजराजेश्वरी नगर सीट पर कल मतदान होगा। चुनावों की मतगणना 31 मई को होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले जितने भी लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव हुए हैं उनमें भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के अंतिम समय में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन ने भाजपा को हराया था। वहीं हाल ही में ममता बनर्जी की पार्टी ने उलुबेरिया लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की। यह सीट तृणमूल के सुल्तान अहमद की मौत के बाद खाली हुई थी। तृणमूल ने इस मुस्लिम बहुल सीट पर भाजपा को करारी शिकस्त दी है।

Share This News :