Homeवायरल न्यूज़,
450 रुपये में ये कंपनी दे रही है 1 महीने के लिए 1000GB डेटा

वोडाफोन इंडिया की लीडरशिप के तहत यू ब्रॉडबैंड ने वायर्ड ब्रॉडबैड सेंगमेंट कुछ नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए हैं. कंपनी ने सालभर के लिए एक नया प्लान पेश किया है, जिसमें 12TB डेटा दिया जाएगा. हालांकि इसका लाभ केवल हैदराबाद के यूजर्स ले पाएंगे. कंपनी की तरफ ग्राहकों को इस प्लान में 78 Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा और ग्राहकों को 1TB के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा.

YOU ने 12TB वाले प्लान की कीमत 5,399 रुपये (टैक्स शामिल) रखी है. यानी यह ग्राहकों को प्रति महीने 450 रुपये का पड़ेगा. कंपनी ने 78 Mbps की स्पीड लिमिट के साथ तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान पेश किए हैं. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) ने 3TB डेटा के साथ 90 दिनों वाला प्लान पेश किया है, जिसमें प्रति महीने ग्राहकों को 649 रुपये देने होंगे. यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को 1,947 रुपये (टैक्स शामिल) देनें होंगे.

इसी तरह कंपनी ने 6TB डेटा के साथ 180 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान भी पेश किया है, जिसमें ग्राहकों को 486 रुपये प्रति महीने की दर से कुल 2,915 रुपये (टैक्स शामिल) देने होंगे. अंत में 365 दिनों वाले प्लान में ग्राहकों को 450 रुपये प्रति महीने की दर से भुगतान करना होगा.

साथ ही आपको बता दें इन प्लान्स को लेने वाले ग्राहकों को इंस्टॉलेशन के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. इसके अलावा मुफ्त में राउटर भी दिया जाएगा. ग्राहकों को ध्यान रहे ये प्लान फिलहाल हैदराबाद शहर के लिए है. ये जानकारी कंपनी के पोर्टल से ली गई है.

Share This News :