Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
तीसरे राउण्ड में रोमांचक मैचों की धूम

ग्वालियर। जनउत्थान न्यास के तत्वावधान में एम.एल.बी. काॅलेज मैदान पर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अंतर वार्ड क्रिकेट टूर्नामेन्ट तीसरे राउण्ड शुरू हो चुका हैं। नाॅक आउट प्रतियोगिता के हुए मैचों में वार्ड क्रमांक 19(जे) विरूद्ध वार्ड क्रमांक 29(ए) के बीच मैचा खेला गया। वार्ड क्रमांक 19(जे) ने पहले खेलते हुए दस ओवर में 112 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें आशीष पाल ने 56 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 29(ए) ने आठ ओवर पांच बाॅल में 10 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाये और मैच हार गई।
टूर्नामेन्ट के अगले मैच में वार्ड क्रमांक 28(एम) एवं वार्ड क्रमांक 57(ई) के बीच मैच खेला गया। वार्ड क्रमांक 57(ई) ने पहले खेलते हुये दस ओवर में 75 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्ड क्रमांक 28(एम) ने सात ओबर तीन बाॅल में 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाये और मैच में जीत हासिल की। जिसमें सचिन सिंह ने 35 रन का योगदान दिया। अगला मैच वार्ड क्रमांक 28(जे) एवं वार्ड क्रमांक 56(ए) के बीच खेला गया। वार्ड क्रमांक 56(ए) ने पहले खेलते हुये दस ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाये। जिसमें विपेन्द्र सिकरवार ने 26 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये 28(जे) ने नौ ओवर चार बाॅल में 7 विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाये और मैच में जीत हासिल की। अगला मैच वार्ड क्रमांक 21(बी) एवं वार्ड क्रमांक 18(ए) के बीच खेला गया। वार्ड क्रमांक 18(ए) ने पहले खेलते हुये दस ओवर में 66 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुये 21(बी) ने सात आॅवर चार बाॅल में 4 विकेट के नुकसान 72 रन बनाये और मैच में जीत हासिल की। जिसमें प्रवेष ने 23 रन का योगदान दिया।
अगला मैच वार्ड क्रमांक 25(डी) एवं वार्ड क्रमांक 23(ई) के बीच खेला गया। वार्ड क्रमांक 25(डी) ने पहले खेलते हुये नौ ओवर पाॅच बाॅल में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाये। जिसमें आकाश शर्मा ने 32 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये 23(ई) ने आठ ओवर एक बाॅल में 3 विकेट खोकर 89 रन बनाये और मैच में जीत हासिल की। जिसमें कपिल ने 29 रन एवं राहुल रजक ने 28 रन का योगदान दिया। अगला मैच वार्ड क्रमांक 21(ए) एवं वार्ड क्रमांक 20(ए) के बीच खेला गया। वार्ड क्रमांक 20(ए) ने पहले खेलते हुये दस आॅवर में 7 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुये 21(ए) ने छह ओवर पाॅच में 2 विकेट खोकर 55 रन बनाये और मैच में जीत हासिल की।
टूर्नामेन्ट में मुख्य अतिथि सतेन्द्र सिंह भदौरिया (वरिष्ठ भाजपा नेता), आर.के. अग्रवाल (बी.एस.एन.एल. एस.डी.ओ.), उमेश अग्रवाल (बी.एस.एन.एल. एस.डी.ओ.) मौजूद रहे, जिनका स्वागत व स्मृति चिन्ह भेंट कर न्यास के अध्यक्ष एवं भाजपा पार्षद डाॅ. सतीश सिंह सिकरवार, सह संयोजक लवकेश एवं न्यासी आदित्य सिंह सिकरवार ने सम्मान किया। इस मौके पर अवध सिंह धाकरे, अवधेश कौरव, संजय धाकड, सुरेश प्रजापति, विजय बहादुर त्यागी, पवन जैन, के.पी. सिंह भदौरिया, प्रदीप गर्ग, महेन्द्र शुक्ला, गुलाब प्रजापति आदि मौजूद थे।

Share This News :