Homeअपना शहर ,प्रमुख खबरे,खास खबरे,
नगरीय विकास मंत्री ने दिव्यांग अभ्यर्थी का कराया पंजीयन

ग्वालियर । प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की जरूरतों व पीड़ा को समझकर कारगर योजनाएं बनाई हैं। साथ ही बजट का भी इंतजाम किया है। इन योजनाओं की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब आप सब लोग जागरूक होकर इनका लाभ उठाने के लिये आगे आयेंगे। यह बात नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने मुख्यमंत्री जनकल्याण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन इत्यादि से पात्र परिवारों को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित हुए शिविर में मौजूद हितग्राहियों से कही। शिविर में साडा अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन भी मौजूद थे।
गुरूवार को यहाँ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-2 मुरार में आयोजित हुए शिविर में नगरीय विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने चिकसंतर मुरार निवासी एक दिव्यांग छात्र सागर पाठक का मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत पंजीयन फार्म भरवाकर शिविर में हितग्राहियों को फार्म भरने की शुरूआत की। शिविर में लगभग 560 हितग्राहियों के आवेदन भरवाकर उन्हें मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना सहित सरकार की अन्य योजनाओं से जोड़ा गया। नगरीय विकास मंत्री ने इस अवसर पर आहवान किया कि जिन पात्र लोगों ने अभी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत अपना पंजीयन नहीं कराया है, वे जनमित्र केन्द्र अथवा नगर निगम के अमले की मदद से अपना पंजीयन जरूर करा लें। प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इस महात्वाकांक्षी योजना के तहत पंजीकृत लोगों को तमाम सुविधाएं व मदद मिलेगी। इस योजना के हितग्राहियों को हर माह मात्र 200 रूपए बिजली बिल देना होगा। साथ ही चिकित्सा सुविधा, प्रसूति सहायता एवं बीमा योजनाओं का लाभ भी सरकार देगी। उन्होंने महिलाओं से स्व-सहायता समूहों में संगठित होकर राष्ट्रीय आजीविका मिशन का लाभ उठाने का आहवान भी किया।
श्रीमती माया सिंह ने बालाघाट व मंडला जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की महिलाओं ने स्व-सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर होकर मिसाल कायम की है। श्रीमती माया सिंह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, कौशल उन्नयन कार्यक्रम सहित सरकार की अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और इनका लाभ उठाने की अपील की। साडा अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत हो तो सीएम हैल्पलाइन में 181 नम्बर डायल कर शिकायत की जा सकती है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से अपने बच्चों को स्कूल में भेजने का आहवान किया। कार्यक्रम में नूतन श्रीवास्तव, श्रीमती संध्या भिण्डिया, शीतल सिंह भदौरिया, मनीष भिलवार व दीपक जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और नगर निगम के जनकल्याण अधिकारी अतिबल सिंह यादव एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Share This News :