Homeअपना शहर ,
किसानों से खरीदे गए खाद्यान्न को तत्परता से गोदामों तक पहुँचाएं : संभागीय आयुक्त

ग्वालियर । किसानों से खरीदे गए खाद्यान्न का एक – एक दाना सुरक्षित रूप से गोदामों तक पहुँचाने का कार्य तत्परता से किया जाए। वर्षा ऋतु को देखते हुए खाद्यान्न खुले में नहीं रहना चाहिए। संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।
मोतीमहल के मानसभागार में प्रति सोमवार आयोजित होने वाली अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को प्रभावी रूप से करने के निर्देश दिए। बैठक में डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. एस एन अयंगर, संभागीय संयुक्त आयुक्त बी एल जाटव, उपायुक्त विनोद भार्गव सहित संभाग स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त ने बैठक में किसानों से उपार्जन पर क्रय किए गए खाद्यान्न के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संभाग के किसी भी जिले में किसानों से क्रय किया गया अनाज तत्परता से गोदामों में पहुँचाया जाए। बरसात के कारण कहीं पर भी अनाज खराब नहीं होना चाहिए। बैठक में सीएम हैल्पलाइन की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाए। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अनावश्यक रूप से प्रकरणों का निराकरण न करना अधिकारियों के लिये दण्ड का कारण बनेगा।
संभागीय आयुक्त बी एम शर्मा ने बैठक में 13 जून को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भी भव्यता से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जनपद मुख्यालयों पर प्रात: 11 बजे से तथा नगरीय क्षेत्रों में सायं 5 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण भी होगा। कार्यक्रम में अंत्येष्टि सहायता राशि, अनुग्रह सहायता राशि, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना, प्रसूति सहायता, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, पट्टा वितरण, चरण पादुका, कुप्पी, साड़ी का वितरण भी किया जाना है। कार्यक्रम के तहत सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाने के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करें। बैठक में विभागीय योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई।

Share This News :