Homeदेश विदेश ,slider news,
पीएम मोदी की सुरक्षा और कड़ी होगी, राजनाथ सिंह ने की समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश से जुड़ा पत्र मिलने के बाद सोमवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में एक उच्चस्तरीय बैठक की. पीएम की सुरक्षा की समीक्षा के लिए बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गॉबा, आईबी के निदेशक राजीव जैन समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने सुरक्षा एजेंसियों को प्रधानमंत्री की सुरक्षा और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं.

सुरक्षा एजेंसियों से कहा गया है कि वह प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करने के लिए अन्य एजेंसियों से बातचीत करें और सुरक्षा को अचूक बनाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाएं. इसके अलावा महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह पीएम मोदी के खिलाफ मिले धमकी भरे खत की पूरी जानकारी गृह मंत्रालय के साथ साझा करे.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए 14 जून को उनके छत्तीसगढ़ दौरे पर पीएम की सुरक्षा में 5 हजार कमांडो तैनात किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में पीएम के दौरे से पहले ही वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पीएम मोदी की जनसभा के दौरान उनके पास जाने से पहले राजनेताओं से लेकर आला अफसरों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. इससे पहले नेताओं को प्रधानमंत्री के करीब जाने के लिए एसपीजी की अनुमति लेनी होती थी. लेकिन इस बार प्रधानमंत्री खुद तय करेंगे की उनके इर्दगिर्द कितने नेता होंगे.

हत्या की साजिश की चिट्ठी

दरअसल भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में कुछ दिनों पहले हुई 5 गिरफ्तारियों के बाद भी कई खुलासे हो रहे हैं. पहले खुलासा हुआ कि नक्सली देश में एक और राजीव गांधी हत्याकांड जैसी साजिश रच रहे हैं. अब एक ऐसी चिट्ठी सामने आई है जिसमें खुलासा हुआ है कि ये साजिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ही रची जा रही है.

बीते 18 अप्रैल को रोणा जैकब द्वारा कॉमरेड प्रकाश को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि हिंदू फासिस्म को हराना अब काफी जरूरी हो गया है. मोदी की अगुवाई में हिंदू फासिस्ट काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, ऐसे में उन्हें रोकना जरूरी हो गया है.

चिट्ठी में लिखा गया है कि मोदी की अगुवाई में बीजेपी बिहार और बंगाल को छोड़ करीब 15 से ज्यादा राज्यों में सत्ता में आ चुकी है. अगर इसी तरह ये रफ्तार आगे बढ़ती रही तो माओवादी पार्टी को खतरा हो सकता है. इसलिए वह सोच रहे हैं कि एक और राजीव गांधी हत्याकांड की तरह घटना की जाए.

कहा गया है कि अगर ऐसा होता है तो ये एक तरह से सुसाइड अटैक लगेगा, हमें लगता है कि हमारे पास ये चांस है. मोदी के रोड शो का टारगेट करना एक अच्छी प्लानिंग हो सकती है.

 

Share This News :