Homeराज्यो से ,slider news,
सियासी इफ्तार: शत्रुघ्न से पूछा RJD से लेंगे टिकट? तेज प्रताप ने दिया जवाब

आरजेडी की इफ्तार पार्टी में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे तो पूरे लालू परिवार का चेहरा खिल उठा. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास पर इफ्तार पार्टी रखी थी जिसमें महागठबंधन के सभी नेताओं सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया था. इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार तो नहीं आये लेकिन बीजेपी के सांसद और सिने स्टार बिहारी बाबू इफ्तार पार्टी में पहुंच गए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने  कहा, 'मुझे लालू परिवार की तरफ से इफ्तार पार्टी में आने का न्योता मिला था इसलिए चला गया.' हांलाकि आज ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू की इफ्तार पार्टी भी थी, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि न्योता उन्हें आरजेडी से ही मिला.

तेजप्रताप- तेजस्वी में लगी रही शत्रुघ्न के पास बैठने की होड़

शत्रुघ्न के इफ्तार पार्टी में पहुंचते ही सारा अटेंशन उनके उपर ही आ गया. तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव शत्रुघ्न के आसपास ही रहे. इस दौरान दोनों भाईयों में शत्रुघ्न सिन्हा के करीब बैठने की होड़ भी दिखी, हांलाकि तेजप्रताप ही शत्रुघ्न सिन्हा के बगल में बैठे दिखाई दिए और तेजस्वी को बैठने के लिए अलग से कुर्सी लगानी पड़ी. इस दौरान लालू यादव की बेटी और आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी नजर आईं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनके यहां आने को राजनीति से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए. इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है यह आपसी भाईचारे का मौका है और मैं रिश्ता निभाने आया हूं क्योंकि लालू परिवार से मेरा पुराना संबंध रहा है. इस मौके पर जब पत्रकारों ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा कि क्या वो आरजेडी से चुनाव लड़ेंगे तो बगल में बैठे तेजप्रताप ने कहा क्यों नहीं? इस पर शत्रुध्न सिन्हा ने भी कहा, 'तेजप्रताप के मुंह में घी शक्कर'.

सही हो सकती है तेज प्रताप की बात

शत्रुघ्न सिन्हा पिछले दो टर्म से पटना से बीजेपी के सांसद हैं. पिछले साल वो पटना साहिब सीट से चुने गए थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें नजरअंदाज किया और धीर- धीर तल्खी बढ़ती गई. शत्रुघ्न लगातार अपनी पार्टी और सरकार पर निशाना भी साधते रहे लेकिन पार्टी ने उनपर कोई कार्रवाई नहीं की. ये माना जा रहा है कि बीजेपी आलाकमान पहले से ही इस बार उन्हें टिकट न देने का मन बना चुकी है, इसलिए शत्रुघ्न सिन्हा नए घर की तलाश में हैं. क्योंकि शत्रुघ्न कई मौकों पर लालू परिवार के साथ खड़े नजर आए हैं इसलिए हो सकता है कि वो अगला चुनाव आरजेडी से लड़ें.

 

खराब सेहत के चलते पार्टी में शामिल नहीं हुए लालू

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए. उनकी बेटी मीसा भारती ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं है, इसलिए वो इफ्तार पार्टी में नहीं आए. उन्होंने कहा कि लालू को हेल्थ ग्राउंड पर बेल मिली है और उनकी तबियत ठीक नहीं है. उनकी सर्जरी होनी है जिसके बारे में हफ्ते भर में तय हो जाएगा, उनका शुगर लेवल भी हाई था और जितनी जल्दी ये लेवल डाउन होगा उतनी जल्दी उनकी सर्जरी हो जाएगी.

मीसा ने आजतक से बातचीत में कहा कि लालू यादव ने जब से मुख्यमंत्री का पद संभाला है तब से वो इफ्तार पार्टी देते आए है लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कुछ दल और संगठन भी ऐसा करने लगे हैं, जैसे कि आरएसएस और बीजेपी, ये सब कभी इफ्तार पार्टी नहीं रखते थे. लेकिन इसको सामाजिक कार्य छोड़कर पॉलिटिकल इवेंट बना दिया. हमारी तरफ से ये एक जुटता का प्रतीक है जिसे राष्ट्रीय जनता दल देती रही है और आगे भी देती रहेगी.

Share This News :