Homeराज्यो से ,slider news,
शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कीर्ति आजाद भी लड़ सकते हैं कांग्रेस से चुनाव!

बीजेपी के फिल्म स्टार सांसद और खिलाड़ी सांसद दोनों एक ही राह पर हैं. पटना साहिब से बीजेपी सांसद और बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी राजनीति के लिए अलग राह चुन लिया है. वहीं, दरभंगा से बीजेपी के निलंबित सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने भी उन्हीं के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का मन बना लिया है.

कीर्ति आजाद ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का संकेत दिया है. दरभंगा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा बुधवार को आरजेडी के इफ्तार पार्टी में पहुंचकर स्पष्ट संकेत दे चुके हैं कि वो महागठबंधन कि टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

पिछली बार वो कांग्रेस को हराकर ही पटना साहिब सीट जीते थे,ज लेकिन इस बार लगता है कि वो कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर बीजेपी को शिकस्त देने की मंशा पाले हुए हैं. महागठबंधन में वैसे भी पटना साहिब की सीट कांग्रेस के खाते में है. माना जा रहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, आरजेडी की तरफ से भी उन्हें टिकट का ऑफर है.

कीर्ति आजाद ने भी कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए हैं लेकिन दुविधा ये है कि उनकी सीट दरभंगा से आरजेडी चुनाव लड़ती रही है. ऐसे में वहां से कांग्रेस से टिकट मिलना मुश्किल हो सकता है. वहां से मुहम्मद अली अशरफ फातमी आरजेडी की टिकट पर सांसद रह चुके हैं.

हालांकि, उनके लिए इस सीट से बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़कर जीत हासिल करना नामूमकिन नहीं होगा क्योंकि बीजेपी के खिलाफ गोलबंद हुई पार्टी किसी तरीके से अपने को मजबूत स्थिति में रखना चाहती है. कीर्ति आजाद ने कहा कि बीजेपी ने जो परिस्थिति बनाई हैं ऐसे में उनके पास दूसरा विकल्प ही बचा है. अब वो दरभंगा से किसी और पार्टी से चुनाव लड़ेंगे और वो विकल्प एक राष्ट्रीय पार्टी होगी.

 

कांग्रेस में कीर्ति के जाने के संकेत में दम तब और देखने को मिलता है जब कीर्ति आज़ाद ने राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और कहा कि राहुल के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी  काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. राहुल गांधी के अंदर काफी दम भी दिखता है जो सत्ता पक्ष (बीजेपी) के लिए खतरे की घंटी है.

वो यहीं नहीं रुके, आगे उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना दिखते हुए उनके वादों को याद दिलाया. उन्होंने कहा कि क्या हुआ आम लोगों को मिलने वाले 15 लाख रुपये, क्या हुआ देश की 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के वादों का, स्मार्ट सिटी बनाने वाले वादों का क्या हुआ, बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल और डीजल इस पर कितने खड़े उतरे, लोग यह पूछ रहे हैं, हम भी यही जानना चाहते हैं.

Share This News :