Homeखेल ,slider news,
राहुल दूसरे टेस्ट के लिए टीम में, करेंगे पारी की शुरुआत!

विशाखापत्तनम। युवा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मुरली‍ विजय के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करने मैदान में उतरने की संभावना है। हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टीम से बाहर हुए कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में फॉर्म और फिटनेस दोनों साबित कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें 16वें सदस्य के रूप में भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।

राहुल ने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वे न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वन-डे सीरीज में नहीं खेल पाए थे। इसके बाद चीफ कोच अनिल कुंबले ने यह नियम बना दिया था कि चोट के बाद टीम में वापसी के लिए खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट में फिटनेसा ‍साबित करनी होगी।

104 साल पुराने शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की ऑस्ट्रेलिया ने

इसी के तहत केएल राहुल ने आंधप्रदेश के विजयनगरम में राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 76 और 106 रनों की धमाकेदार पारियां खेली। उन्होंने पहली पारी में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 76 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने शतक के दौरान 13 चौके और 4 छक्के लगाए। विजयनगरम से विशाखापत्तनम की दूरी मात्र 60 किमी है, जिसके चलते उन्हें टीम से जुड़ने के लिए कहा गया।

32 रनों में 8 विकेट: ऐसे ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गया ऑस्ट्रेलिया

राहुल अभी तक 9 टेस्ट मैचों में 37.46 की औसत से 562 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक और 1 फिफ्टी शामिल है। उनके अब विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ 17 नवंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है। 2014 के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गौतम गंभीर का वापसी का अभियान अच्छा नहीं रहा। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट में 29 और 50 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में पहले टेस्ट में उन्होंने 29 और 0 रन बनाया। इसके चलते अब उनका दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल दिख रहा है।

Share This News :