Homeखेल ,
रूस ने सऊदी अरब को 5-0 से रौंदा, यूरी ने दागा वर्ल्ड कप का पहला गोल

रूस ने फीफा वर्ल्ड कप-2018 के उद्धाटन मुकाबले में सऊदी अरब को 5-0 से करारी मात दी. मेजबान टीम के यूरी गाजिंस्की ने मौजूदा विश्व कप का पहला गोल करने की उपलब्धि हासिल की. जबकि स्थानापन्न (सब्स्टीट्यूट) खिलाड़ी डेनिस चेरिशेव ने दो गाल दागे. इसके साथ ही ग्रुप-ए में रूस ने 3 अंक बटोरे. सऊदी अरब की टीम 12 साल में पहली बार विश्व कप खेल रही है. उसने आखिरी बार विश्व कप में 1994 में जीत दर्ज की थी.

रूस के गोल स्कोरर

यूरी गाजिंस्की : 12वें मिनट में

डेनिस चेरिशेव : 43वें मिनट में

एरटेम डेज्यूबा: 71वें मिनट में

डेनिस चेरिशेव : 90'+1' वें मिनट में

एलेक्जेंडर गोलोविन : 90'+4'वें मिनट में

28 साल के यूरी गाजिंस्की ने लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए शुरुआती मैच में 12वें मिनट में गोल दागा. इससे स्टेडियम में मौजूद 80,000 दर्शक जश्न में डूब गए और तालियों के साथ इसका स्वागत किया.

Share This News :