Homeदेश विदेश ,प्रमुख खबरे,
सिसोदिया को गिरफ्तार कर हमारे धैर्य की परीक्षा न लें एलजी: 'आप' सांसद संजय सिंह

दिल्ली में जहां धरने की राजनीति जारी है तो वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की अटकलों पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर केंद्र सरकार और एलजी अनिल बैजल पर हमला बोला है.

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके तीन मंत्री अहिंसात्मक रूप से धरना दे रहे हैं. एलजी अनिल बैजल इसका समाधान ढूंढने की बजाय अनशन खत्म करवाने की कोशिश में लगे हैं.

संजय सिंह ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि बीजेपी और मोदी सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न लें. बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर आप के बड़े नेताओं, कार्यकर्ता और विधायकों के बीच बैठक हो रही है. वहीं एलजी अनिल बैजल के घर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. एलजी हाउस में एम्बुलेंस पहुंचने, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के अटकलों के बीच संजय सिंह ने ये बयान दिया है.

दरअसल पीडब्लूडी मंत्री सतेंद्र जैन और उप मुख्यमंत्री अनशन पर हैं और लगातार उनका स्वास्थ्य भी गिरता जा रहा है जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के अटकलों पर 'आप' नेता ने दिल्ली पुलिस और एलजी अनिल बैजल को चेताया है.

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री बीते सोमवार से अपने तीन मंत्रियों के साथ धरने पर बैठे हैं. केजरीवाल लगातार एलजी पर अपनी मांगों का समाधान निकालने का दबाव बना रहे हैं लेकिन फिलहाल इन दोनों के बीच झगड़े का कोई समाधान नहीं निकल रहा है.

ये हैं AAP की 3 मांगें

- एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं.

- काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.

- राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें.

Share This News :