Homeअपना मध्यप्रदेश,
40 छोटे स्टेशनों पर खुलेंगे फूड स्टाल, यात्रियों को मिलेगा नाश्ता व खाना

 à¤¯à¤¾à¤¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥‹à¤‚ को अगले दो महीने में भोपाल और हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर भोपाल मंडल के 40 छोटे स्टेशनों पर खान-पान की सुविधा मिलने लगेगी। रेलवे ने इसके लिए इन छोटे स्टेशनों पर फूड स्टाल खोलने का निर्णय लिया है। अगले महीने फूड स्टाल खोलने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऐसे स्टेशनों में भोपाल के आसपास दीवानगंज, औबेदुल्लागंज, बुधनी, मंडीदीप, सलामतपुर, निशातपुरा, दीवानगंज जैसे स्टेशन शामिल हैं।

बता दें कि अभी भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, बीना व जिला मुख्यालयों के बड़े स्टेशनों पर फूड स्टाल व रेस्टोरेंट की सुविधा है। जबकि दीवानगंज, बुधनी, औबेदुल्लागंज जैसे छोटे स्टेशनों पर यह सुविधा नहीं है। भोपाल रेल मंडल में ऐसे 40 से अधिक स्टेशन हैं, जहां यात्रियों को आना-जाना लगा रहता है। लेकिन यात्रियों को खाने-पीने जैसी मूलभूत सुविधा वाले स्टाल नहीं मिलते हैं। रेलवे ने ऐसे स्टेशनों को चिन्हित कर यहां सुविधा बढ़ाने का निर्णय लिया है।

इन स्टेशनों पर खुलेंगे फूड स्टाल

 

गुलाबगंज, बुधनी, बरेठ, कल्हार, दीवानगंज, सलामतपुर, सुमेर, सेमरखेड़ी, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रहटगांव, हिनोतिया, पीपलखेड़ा, पीलीघटा, महुगड़ा, सारंगपुर, विजयपुर, डुलरिया, मथेला, चारखेड़ा, खुर्द, सुरगांव, बंजारी, दगरखेड़ी, भिरंगी, मसनगांव, पलासनेर, चारखेड़ा, पगढाल, भैरोंपुर, पवारखेड़ा, मिसरोद, औबेदुल्लागंज, घाटीगांव, छिंदगांव, चौहानी, खुटवांसा, खोंकर, तरावआ, खजूरी, रायसेर, जागीर, खिरकिया, अशोकनगर, छनेरा, मंडीबामोरा, रुठियाई, बानापुरा, ब्यावरा, तलवड़िया, टिमरनी आदि स्टेशन शामिल हैं।

भोपाल समेत बड़े स्टेशनों पर भी बढ़ेगी स्टालों की संख्या

 

भोपाल समेत मंडल के बड़े स्टेशनों पर भी फूड स्टालों की संख्या बढ़ेगी। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म-6 पर अभी फूड स्टाल नहीं हैं। यहां पर नए फूड स्टाल खोले जाएंगे। इसी तरह बीना, इटारसी व अन्य जिला मुख्यालयों के स्टेशनों पर नाश्ता व खाने के स्टाल बढ़ाए जाएंगे।

सुविधा बढ़ाएंगे

 

छोटे स्टेशनों पर सुविधा बढ़ाएंगे। पहले चरण में फूड स्टाल खोले जाएंगे, ताकि स्टेशन आने-जाने वाले यात्रियों को खाने-पीने की सामग्री आसानी से मिल सके। - विनोद तमोरी, सीनियर डीसीएम, भोपाल रेल मंडल

Share This News :