Homeअपना मध्यप्रदेश,
ट्रेन में पिता की अस्थियां भूला युवक, आरपीएफ ने डस्‍टबिन से ढूंढकर दी

जबलपुर। à¤ªà¤¿à¤¤à¤¾ की अस्थियों को कलश में भरकर विसर्जित करने भोपाल से इलाहाबाद जा रहा युवक ओवरनाइट से जबलपुर पहुुंचा। ट्रेन से उतरते वक्त उसने उन अस्थियों को अपनी सीट पर ही छोड़ दिया। स्टेशन पर उतरने के कुछ देर बाद उसने जब अस्थि कलश को तलाशना चला तो वह नहीं मिला। परेशान युवक ने तत्काल इसकी जानकारी आरपीएफ कंट्रोल को दी। इधर, खबर मिलते ही आरपीएफ थाने के जवान अस्थियों को खोजते हुए ट्रेन में पहुुंचे, लेकिन वह सीट पर नहीं मिलीं। स्टेशन की छानबीन करने के बाद पता चला कि सफाई कर्मचारी ने उसे गंदी थैली समझकर डस्टबिन में फेंक दिया है। आरपीएफ ने डस्टबिन में से अस्थियों की थैली को युवक को सौंप दिया।

जल्दबाजी में सीट में छोड़ दीं अस्थियां

 

जानकारी के मुताबिक भोपाल के लहारपुर बाग का निवासी 19 वर्षीय उद्देश्य गुप्ता अस्थियों को लेकर इलाहाबाद जा रहा था। वह ओवरनाइट के स्लीपर कोच 9 की सीट नंबर 72 में बैठा था। जबलपुर में उतरकर उसे इलाहाबाद के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी। जबलपुर स्टेशन पर उतरते वक्त जल्दबाजी के कारण वह अस्थियों से भरा बैग सीट पर छोड़कर स्टेशन पर उतर गया। युवक की शिकायत के बाद आरपीएफ एसआई एमपी मिश्रा, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र सिंह बघेल ने छानबीन के दौरान सफाई कर्मचारी से पूछताछ की तो पता चला कि उसने ट्रेन में मिले बैग को डस्टबिन में डाल दिया है। बैग मिलते ही आरपीएफ ने उसे युवक को सौंंप दिया।

Share This News :