Homeअपना मध्यप्रदेश,
किडनी चोर समझकर दो लोगों को पकड़ा, बाइक को किया आग के हवाले

बालाघाट। à¤¬à¤¾à¤²à¤¾à¤˜à¤¾à¤Ÿ और उसके आसपास के इलाके में किडनी चोरी होने की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। आज नेवरगांव में ग्रामीणों ने दो युवकों को किडनी चोर समझकर पकड़ लिया। इसके साथ ही युवकों की बाइक को भी ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। ग्रामीण सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।  पुलिस गांववालों को समझाने का प्रयास कर रही है।गौरतलब है बालाघाट और उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों किडनी चोरी की अफवाह जोरों पर है। सोशल मीडिया से इस तरह की अफवाह को हवा मिल रही है। इसका असर गांव से लेकर शहर तक में देखा जा रहा है। इस तरह के मैसेज से ग्रामीणों में इतना भय व्याप्त है कि लोगों का शाम के बाद से घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है। इधर, पुलिस गांव-गांव पहुंच ग्रामीणों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी देकर किडनी चोर के मैसेज को अफवाह बताते हुए इससे भयभीत ना होने की बात कह रही है।पुलिस की टीम द्वारा वाट्सएप में वायरल हो रहे किडनी चोर की खबर को फर्जी बताकर इस ओर ध्यान नहीं देने की बात कह रही है। उन्होंने कहा यदि गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है, तो इसकी सूचना पुलिस को तत्काल दें। ऐसे लोगों से मारपीट न करें और अपने हाथ में कानून न लें। पुलिस गांवों में जाकर लोगों को समझाइश दे रही है ।

Share This News :