Homeअपना मध्यप्रदेश,
दबंगों ने अजा दूल्हे को घोड़े पर बैठने से रोका, परिजन और बारातियों से मारपीट

छतरपुर/ बड़ामलहरा। à¤¬à¥œà¤¾à¤®à¤²à¤¹à¤°à¤¾ थाना क्षेत्र के ग्राम गांधीनगर में अजा वर्ग पर दबंगई का नया मामला सामने आया है जिसमें दबंगों ने गांव में बारात लेकर आए अनुसूचित जाति यानि अजा के दूल्हे को घोड़े पर नहीं चढ़ने दिया और बारातियों व घरातियों से मारपीट की। हालात बिगड़ने से पूर्व प्रशासन हरकत में आया और पुलिस की मौजूदगी में संगीनों के साए मे बारात निकाली गई फिर फेरे भी कराए गए हैं।

सोमवार की रात छतरपुर के टौरिया मोहल्ला से सरमनलाल अहिरवार के 25 वर्षीय बेटे अशोक अहिरवार की बारात गांधीनगर में सकूरा अहिरवार के यहां आई थी। सकूरा की बेटी माया उर्फ़ पिंकी जब हाथों में मेंहदी सजाए जयमाला के लिए तैयार थी।

दूल्हे को वधूपक्ष के यहां बारात के साथ ले जाने के लिए सेरोरा से जगदीश सिंह घोष का घोड़ एक हजार पांच सौ रुपए में मंगाया गया था। यह घोड़ा गांव में खुले अजमेर ढाबा पर बांध कर रखा था। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जैसे ही बारात डेरे से लड़की वाले के घर की ओर चलने को तैयार हुई वैसे ही दूल्हे को घोड़े पर बैठाने के लिए घोड़े वाले को बुलाया गया।

 

जैसे ही घोड़े वाला घोड़ा लेकर दूल्हे को बैठाने के लिए जाने लगा तभी गांव के दबंग जोधन सिंह, अर्जुन सिंह और बलवंत सिंह ने घोड़े को पकड़ कर लिया और बारातियों से बदसलूकी करने लगे। लड़की के भाई लखन अहिरवार और पिता सकूरा अहिरवार से गाली गलौच करते हुए उनकी पिटाई कर दी।

100 डायल पुलिस को इस घटना की सूचना दी लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची तो लड़की के बड़े भाई ने थाने जाकर वहां मौजूद एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी पी.के.सारस्वत, तहसीलदार कमलेश गुप्ता और थाना प्रभारी एस.के.दुबे को घटना की जानकारी दी। यह खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और अधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर जा पहुंचे। जिन्हें देखकर तीनों आरोपित मौके से भाग खड़े हुए। 

 

इनका कहना है

गांव के दबंग जोधन सिंह, अर्जुन सिंह और बलवंत सिंह घोड़े को जबरन ढाबे पर बांधे थे और उन्होंने दूल्हे, बारातियों व मेरे पिता और भाई के साथ गाली गलौच करके मारपीट की है। 

 

कासीराम अहिरवार लड़की का भाई, गांधीनगर

हमारे चाचा की एक दिन पहले ही मृत्यु हो गई थी, ऐसे गम के माहौल में ये लोग हमारे दरवाजे पर डांस करते हुए डीजे बजा रहे थे। हमने गम के माहौल में उनसे ऐसा न करने को कहा तो इन्होंने झूठी शिकायत कर दी है। 

Share This News :