Homeअपना मध्यप्रदेश,
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री चौहान ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पहल के परिणामस्वरूप आज पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। भारत का मान सम्मान बढ़ा है। हर नागरिक के लिये यह गर्व की बात है। श्री चौहान ने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की योग विद्या और दर्शन को मान्यता दी है और अब सभी देश योग से जुड़ रहे है।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अपने शरीर और मन को स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि योग में विश्व समाज को एक करने की शक्ति है। नई पीढ़ी को योग का महत्व बतायें। उन्होने आग्रह किया कि अंतर्राष्ठ्रीय योग दिवस पर संकल्प लें कि जीवन की व्यस्तताओं के बावजूद थोड़ा समय निकाल कर योग करेंगे और योग से जुड़े रहेंगे।

Share This News :