Homeअपना मध्यप्रदेश,
राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त साधु ने उठाई 'गौ मंत्रालय' बनाने की मांग

एमपी .देश में अब  'गौ मंत्रालय'  à¤¬à¤¨à¤¾à¤¨à¥‡ की मांग उठी है और यह मांग हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा पाने वाले आध्यात्मिक गुरु अखिलेश्वरानंद गिरि ने उठाई है। उन्होंने मांग की है कि गायों की रक्षा के लिए एक नया 'गौ मंत्रालय' बनाया जाना चाहिए। कांग्रेस ने इसे राजनीतिक हथकंडा बताया है जबकि राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया .सरकार के गौ संरक्षण बोर्ड की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष गिरि ने कहा कि सांसदों को 'पवित्र गाय की रक्षा के लिए पहल करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'अगर आनंद मंत्रालय (खुशी विभाग) हो सकता है, तो एक गौ मंत्रालय क्यों नहीं? जुलाई में बोर्ड बैठक के बाद मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करूंगा। गौ मंत्रालय रोजगार पैदा करने, पोषण में सुधार करने और गायों की रक्षा के लिए सभी छोटे विभागों को एकसाथ लाने में मदद करेगा।' 

अखिलेश्वरंद ने कहा कि गौ मंत्रालय रोजगार पैदा करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि गाय की हत्या के खिलाफ पहले से ही राज्य और केंद्रीय कानून हैं। उन्होंने कहा, 'पशुपालन विभाग के तहत उन्हें पशु की संज्ञा क्यों दी जानी चाहिए? यह निर्णय भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा होगी।' 

गिरि ने कहा कि राजस्थान ने गायों की सुरक्षा के लिए 'गौ सेवा निदेशालय' की स्थापना की है। उन्होंने स्वीकार किया कि इस कदम को राजनीतिक माना जा सकता है, लेकिन यह रोजगार के अवसर भी देगा क्योंकि गायों की रक्षा और पोषण के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता होगी।

Share This News :