Homeवायरल न्यूज़,
इस मंदिर में बैठते ही ग्रामीणों के सुलझ जाते हैं सभी विवाद

शिवपुरी /करेरा . à¤¬à¤¾à¤¬à¤¾ भानगिरि की तपोभूमि कहे जाने वाले करैरा के बाबा का बगीचा मंदिर लोगों की मान्यताएं भले ही पूरी होती हों, लेकिन इस मंदिर में स्थानीय लोग पुलिस व कोर्ट जाने से पहले अपने आपसी विवाद सुलझाने भी आते हैं और बातचीत के माध्यम से न्याय भी मिल जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि बाबा का बगीचा मंदिर में कोई भी व्यक्ति झूठ नहीं बोलता और न ही कसम खाता है। इसी के चलते स्थानीय लोग अपना विवाद सुझलाने के लिए एक बार जरूर इस मंदिर में आते हैं।

यह मंदिर पूरे अंचल में लोगों के विवादों का न्याय करने के लिए प्रसिद्ध है। इसी कारण प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को हजारों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामना की अर्जी लगाने यहां पहुंचते हैं। करैरा निवासी अवधेश गुप्ता बताते हैं कि मंदिर में आपसी विवादों का न्याय भी होता है, और पुलिस व कोर्ट जाने से पहले लोग अपना आपसी विवाद उपस्थित लोगों की सहमति से भी सुलझा लेते हैं।

मान्यता है कि यहां आकर कोई झूठी कसम नहीं खाता। किसी भी लालच या कारणवश झूठ बोलने वाले व्यक्ति को इसका प्रतिफल भोगना ही पड़ता है। बाबा का बाग बगीचा मंदिर पर सच्चे मन से मनौती मांगने से मनोकामनाएं पूरी होती है। मान्यता है कि यहां आकर अर्जी लगाने वालों को मनौती पूरी होती है। भक्तों की मानें तो सच्चे मन से लगाई गई अर्जी कभी खाली नहीं जाती। मंदिर पर सैकडों की संख्या में चढ़ाए गए घंटे इस बात के प्रमाण हैं।

 

न्याय के मंदिर से प्रसिद्ध इस धार्मिक स्थल पर इन दिनों भव्य राम मंदिर के निर्माण किया जा रहा है। हनुमान मंदिर के बगल में चल रहे इस निर्माण के बारे में महंत लक्ष्मण गिरी बताते हैं कि हनुमान, शिवजी, परशुराम मंदिर के साथ-साथ यहां अब भगवान राम के दर्शन के भी भक्तों होंगे। मंदिर निर्माण में भक्तों द्वारा सहयोग किया जा रहा है। बाबा भानगिरि ने ली थी समाधि यह बाबा भानगिरि की तपोभूमि है जहां उन्होंने जिंदा समाधि ली थी। यहां हनुमान प्रतिमा की स्थापना उन्होंने ही कराई थी। क्षेत्र के लोगों का यह प्रसिद्ध आस्था का केंद्र है।

Share This News :