Homeअपना शहर ,
कलेक्टर बताएं, 19 जून को जब्ती की दो पॉकलेन किसके आदेश से छोड़ी

खनिज अधिकारी और लहार के पुलिस अधिकारी ने 19 जून को बड़ेतर गांव की खदान से दो पॉकलेन जब्त की, लेकिन रात में इन्हें छोड़ दिया गया। कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता हम नहीं कहते कि आप भ्रष्टाचार में शामिल हो, लेकिन जवाब दें कि यह किसके आदेश से छूटी। यह बात लहार से कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने शनिवार को भिंड स्थित अपने निवास पर प्रेस कॉन्फे्रंस में कही। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव खिजर कुरैशी भी मौजूद रहे।

लहार से रोजाना 2 करोड़ का रेत चोरीः

लहार विधायक डॉ सिंह ने कहा नवंबर में जो ट्रक तत्कालीन कलेक्टर इलैया राजा टी ने राजसात किए थे वे किसके आदेश से छोड़े गए। जांच का बहाना बनाकर मामला टालने की कोशिश की जा रही है। जनता सोचेगी कलेक्टर शामिल हैं। डॉ सिंह ने कहा कलेक्टर की जिम्मेदारी है। मैं जनता का सेवक हूं। विधायक हूं हमारी बात पर कलेक्टर ने न तो इस मामले में जवाब दिया और न जांच की। उनके ऊपर दबाव है। विधायक ने कहा लहार क्षेत्र से सिंध नदी से रोजाना दो करोड़ रुपए की रेत चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि रात में 20-20 चक्के के बड़े ट्रकों में रेत भरकर जाता है। ऐसा लगता है कि रेलगाड़ी जा रही है। उन्होंने कहा थानों में रेत के एक वाहन से 15 हजार वसूल किए जा रहे हैं।

 

मिहोना-मछंड से 2 हजार क्विंटल गेहूं गायबः

लहार विधायक डॉ सिंह ने प्रेस कॉन्फे्रंस में कहा कि मिहोना और मछंड सोसायटी में किसानों के नाम पर व्यापारी और माफिया ने फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना गेहूं बेचा है। उन्होंने कहा सोसायटी के लोगों ने 2 हजार क्विंटल गेहूं गायब कर दिया है। किसान घूम रहे हैं। भुगतान नहीं किया जा रहा है। जांच में सिद्ध पाया गया कि भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन फिर भी एफआईआर नहीं कराई गई है। किसानों का तत्काल भुगतान किया जाए।

Share This News :