Homeदेश विदेश ,
चुनावी तैयारियों पर कांग्रेस का कटाक्ष, कहा- BJP के लिए 20'19' अशुभ

अगले लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में नूराकुश्ती शुरू हो चुकी है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए बीजेपी की ओर से सभी 543 सीटों पर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए 19 का आंकड़ा अशुभ है.

वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सातों दिन 24 घंटे काम करते हैं. सुबह से लेकर 2 बजे रात तक काम करते हैं और चुनावी तैयारियों को लेकर वह अब तक तकरीबन सभी जिलों का दौरा कर चुके हैं.' à¤ªà¥à¤°à¤®à¥‹à¤¦ तिवारी ने कहा, '19 का आंकड़ा बीजेपी के लिए अशुभ है. वह 2019 में दोबारा सत्ता में नहीं आएगी. क्योंकि 19 को ही कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिरी, 19 को ही तेलुगु देशम उससे अलग हुई और 19 तारीख को ही कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार गिरी. अब  2019 में ही लोकसभा के चुनाव हैं. इसलिए 19 बीजेपी के लिए अशुभ है.'

Share This News :