Homeअपना शहर ,
एमपी :एक बाइक पर सवार भाई-बहन एवं जीजा की मौत

हरदा/टिमरनी/। à¤®à¤¹à¤¾à¤°à¤¾à¤·à¥à¤Ÿà¥à¤° की कार ने दो वाहनों को सामने से टक्कर मार दी।दोनों वाहन पर सवार एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। टिमरनी तहसील के ग्राम डोलरया के पास मोड़ में हादसा हुआ। रविवार को दोपहर करीब 2.30 हादसा हुआ।

हादसे के शिकार चार घायलों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को टिमरनी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पांचों को मृत घोषित किया। टक्कर मारने वाली महाराष्ट्र की कार क्रमांक एमएच 31 डीके 1808 टिमरनी से बैतूल की ओर जा रही थी।

पांच मृतकों में महिला सहित तीन होशंगाबाद जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के निवासी एवं दो मृतक हरदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही टिमरनी एवं रहटगांव थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

एक बाइक पर सवार भाई-बहन एवं जीजा की मौत

 

टेमागांव से सोडलपुर की ओर रही एक मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 05 एएफ 6651 पर सवार भाई, बहन एवं जीजा की मौत हो गई। बताया जा रहा कि मृतक राकेश पिता मिश्रीलाल उइके उम्र 29 निवासी लीलाड़िया, प्रमिला बाई पति राकेश उइके 29 वर्ष लीलाड़िया, एवं देवीसिंह पिता बाबूलाल गोंड उम्र 20 निवासी ग्राम बीजमानी सिवनी मालवा थाना शिवपुर निवासी है। इसमें मृतक राकेश एवं प्रतिमा देवीसिंह गोंड के बहन व जीजा थे।

स्कूटर सवार दो की मौत

 

कार की चपेट में एक बाइक के साथ एक स्कूटर भी आ गई। स्कूटर क्रमांक एमपी 47 एमएच 2410 पर हरदा शहर के दो लोग सवार थे। जिसमें जान मोहम्मद पिता नियाल मोहम्मद उम्र 54 वर्ष निवासी खेड़ीपुरा हरदा एवं खलील पिता शेख हबीब निवासी तवा कालोनी हरदा शामिल है। हादसे में दोनों की मौत हो चुकी है। खलील को गंभीर रूप में अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

तड़पते रहे घायल पर नहीं की मदद

 

रविवार को हुए सड़क हादसे का मंजर इतना भयानक था कि लोग रूप कर इस भयानक दृश्य को देख रहे थे। फोटो खींच रहे थे मुंह से आह निकल रही थी। लेकिन कोई भी इन तड़पते घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने का प्रयास नहीं कर पा रहा था। लगभग आधे घंटे के बाद संजीवनी 108 घटनास्थल पहुंचे तब जाकर घायल हरदा

 

Share This News :