Homeखेल ,
इंग्लैंड की पिच पर विकेटों का पतझड़, 11 गेंद, 1 रन, गिरे 7 विकेट

एक ओर पूरे क्रिकेट जगत में रनों के पहाड़ खड़ा करने पर चिंतन हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरह एक ऐसा वाकया हुआ, जहां सिर्फ एक रन के भीतर सात विकेट गिर गए. पीटरबरो (नॉर्थम्प्टनशायर) के क्लब मैच में पीटरबरो क्लब ने हाई वायकोंब क्रिकेट क्लब को जीत की स्थिति से हार के लिए मजबूर कर दिया.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक 189 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाई वायकोंब की टीम जीत से महज तीन रन दूर थी और उसके पास सात विकेट बचे हुए थे.

यहां से मैच का रोमांच शुरू हुआ. तेज गेंदबाज केरन जोंस ने चार गेंदों में चार विकेट चटका दिए और इस ओवर में एक भी रन नहीं दिया.

 

आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी 16 साल के ऑफ स्पिनर डेनियल मलिक को दी गई. 57 रन बनाने वाले नाथन हॉक्स ने पहली गेंद पर एक रन लिया और फिर मलिक ने बाकी के तीन विकेट लेकर पीटरबरो क्लब को न भूलने वाली जीत दिला दी.

इसी के साथ पीटरबरो ने ईसीबी नेशनल क्लब चैंपिनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया.

Share This News :