Homeअपना शहर ,
अलमक्की हैदराबाद में वर्मा रोहिंग्या शरणार्थी के रूप मे कागजात तैयार करवाने का प्रयास कर रहा था

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच शाखा ने पडाव से गत १२ जून को नमाज पढने के दौरान भागे बांग्लादेशी नागरिक अहमद अलमक्की को हैदराबाद से पकड लिया है। अलमक्की रोंहग्यिा शरणार्थी बनने के लिए हैदराबाद से कागजात तैयार करवा रहा था। 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच पंकज पांडे थाना प्रभारी पडाव संतोष सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि बांग्लादेशी नागरिक अहमद अलमक्की के गत  12.06.2018 को नमाज पढऩे के दौरान भाग जाने की घटना को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर  à¤¨à¤µà¤¨à¥€à¤¤ भसीन ने गंभीरता से लेते हुए  à¤Ÿà¥€à¤® वनाकर अहमद अलमक्की को पकडऩे के निर्देश दिये। अहमद अलमक्की के लेपटॉप व मोबाइल का गहन विश्लेषण किया जिसमें उसके दोस्तों व सहयोगियों के नाम उजागर हुए,जिस पर पुलिस  à¤¨à¥‡ क्राईम ब्रांच व थाना पड़ाव की टीम गठित कर हैदराबाद रवाना की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच और थाना पड़ाव की टीम द्वारा अहमद अलमक्की को मुखबिर के बताए स्थान जहांगीराबाद, बन्दलागुढ़ा, थाना चन्द्रायनगुट्टा हैदरबाद से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि अलमक्की हैदराबाद में वर्मा रोहिंग्या शरणार्थी के रूप मे कागजात तैयार करवाने का प्रयास कर रहा था। उसके पास से पुलिस ने मोबाइल,टेबलेट जब्त किया है। ज्ञातव्य है कि अहमद अलमक्की गत 12जून को मस्जिद में नमाज पढने के बाद भागकर ग्वालियर रेल्वे स्टेशन पहुॅचा,वहां से मनमाड होते हुये अपने परिचित इस्माइल निवासी सुलैमान नगर, एम एम पहाड़ी थाना राजेन्द्र नगर के पास हैदराबाद पहुॅचा। इस्माइल के चाचा व अलमक्की का भाई सउदीअरब मे एक ही स्थान खलीदिया में निवासरत थे। इस तरह इस्माइल के सम्पर्क से शरणार्थी के रूप में कागजात बनाने के लिये हैदराबाद में अलमक्की प्रयास रत था।अहमद अलमक्की के भागने में किस-किस की भूमिका रही है इस बात की पुलिस जांच कर रही है। अहमदअलमक्की के भाईताहिर ने इस्माईल को हैदराबाद में 56,700/-रू भेजे जो इस्माईल ने इदरीश निवासी गुना एवं इस्माईल निवासी शिवपुरी के माध्यम से अहमद अलमक्की को दिये थे, जिससे उसके द्वारा लेपटॉप व अन्य सामान खरीदा था।
बांग्लादेशी नागरिक अहमद अलमक्की को पकडऩे में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच दिलीप सिंह यादव, थाना प्रभारी पडाव संतोष यादव, उप निरीक्षक कमलेश प्रजापति, क्राइम ब्रांच के महिला आरक्षक  à¤…र्चना कंसाना, आरक्षक  à¤°à¥‹à¤¹à¤¿à¤¤, प्रदीप यादव, राहुल यादव, योगेन्द ्रजाट, राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही। 

Share This News :