Homeअपना शहर ,
सब-वे निर्माण के चलते आज कई ट्रेनें रहेंगी निरस्‍त, कुछ के रूट बदले

नई दिल्ली। à¤®à¥‡à¤°à¤  सिटी और मेरठ छावनी के बीच पुल व गाजियाबाद-मेरठ सिटी-सहारनपुर रेल खंड पर सब-वे का निर्माण किया जा रहा है।

निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 26 जून को सात घंटे तक इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। इस कारण मंगलवार को कई ट्रेनें रद कर दी गई हैं तो कई के मार्ग में बदलाव किया गया है।

वहीं, फिरोजपुर यार्ड में चल रहे काम की वजह से बुधवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला-फिरोजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रवाना नहीं होगी। जालंधर सिटी-नई दिल्ली एक्सप्रेस (14681/14682), अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस

(12460/12459), इलाहाबाद-सहारनपुर नौचंडी एक्सप्रेस (14511/14512), अंबाला-दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14521/14522), नई दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर (54473), आनंद विहार टर्मिनल-मेरठ सिटी एमईएमयू

(64555/64556), दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64559), खुर्जा-मेरठ सिटी पैसेंजर (54403, 54401,54406, 54404) और दिल्ली-मुरादाबाद पैसेंजर (54308) मंगलवार को रद रहेंगी। वहीं, दिल्ली अंबाला एमईएमयू (64561/64562), ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर (54472) और कालका-दिल्ली पैसेंजर (54304) सहारनपुर तक चलेंगी।

Share This News :