Homeअपना शहर ,
जन उत्थान न्यास करेगा, बच्चों को स्कूली सामग्री का वितरण

ग्वालियर। महानगर की सामाजिक संस्था जन उत्थान न्यास द्वारा शहर के गरीब और  à¤…न्य वर्ग के हजारों बच्चों को पांच दिवसीय स्कूल बैग एवं पाठय सामग्री वितरण कार्यक्रम २९ जून से अलग अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। 
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुए भाजपा नेता एवं जन उत्थान न्यास के अध्यक्ष डॉ. सतीश सिंह सिकरवार ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार आगामी  29 जून को कुम्हरपुरा ,1 जुलाई को एमएलबी कॉलेज मैदान पर ,3 जुलाई को जडेरूआ गांव ,5 जुलाई को सिंधिया नगर एवं 7 जुलाई को तृप्ति नगर नदी पर टाल में स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री वितरण के कार्यक्रम  à¤†à¤¯à¥‹à¤œà¤¿à¤¤ किये जा रहे है, कार्यक्रम शाम 5 बजे से आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में स्कूली छात्र-छात्राओं के स्कूल बैग,कॉपी एवं ड्रॉमबाक्स वितरण किये जायेंगे। डॉ. सिकरवार ने बताया कि उनका लक्ष्य १२००० बच्चों को सामग्री प्रदान करना है। इसी के तहत २९ जून को कुम्हरपुरा में हनुमान मंदिर पर २५०० बच्चों को एमएलबी कॉलेज में पांच हजार, नदी पार टाल पर २५००, जडेरूआ और सिंधिया नगर में एक एक हजार बच्चों को सामग्री वितरित की जाएगी। 
सिकरवार ने बताया कि इसके अलावा न्यास द्वारा वसंत पंचमी पर कन्याओं का निशुल्क विवाह,रक्षाबंधन पर्व पर बहनों का सम्मान, क्रिकेट टूर्नामेंट, गराबों को चिकित्सा सहायता,कमजोर वर्ग के बच्चों को आर्थिक  à¤¸à¤¹à¤¾à¤¯à¤¤à¤¾ प्रदान की जायेगी। 
पत्रकार वार्ता में न्यास के कोषाध्यक्ष अवध सिंह धाकरे व सह सचिव अवधेष कौरव, बबीता डाबर, प्रदीप गर्ग आदि उपस्थित थे।

Share This News :